Indian Railway: रेलवे के लिए खास बना बिहार का यह स्‍टेशन, यहां से टिकट लेने पर महसूस होता है फर्क

Indian Railway News बिहार के इस रेलवे स्‍टेशन के यात्री खुद को खास महसूस करते हैं। उन्‍हें टिकट लेते वक्‍त स्‍पेशल फ‍ील होता है। इसके पीछे की वजह दिलचस्‍प है। हमने रेलवे के अधिकारी से भी इस बारे में बात की है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:13 PM (IST)
Indian Railway: रेलवे के लिए खास बना बिहार का यह स्‍टेशन, यहां से टिकट लेने पर महसूस होता है फर्क
Indian Railway News: बिहार के बेगूसराय में रेलवे वसूल रहा अधिक किराया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बरौनी (बेगूसराय), मनोज कुमार। Indian Railway News: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) सहित देश के सभी जोन में रेल परिचालन लगभग सामान्य हो गया है। कोरोना काल में रेल परिचालन बंद होने के बाद जब शुरू हुआ तब से सभी गाड़‍ियों को स्पेशल ट्रेन का दर्ज देकर चलाया जा रहा है। सबसे ताज्जुब की बात है कि अलग-अलग जोन में रेलवे किराया भी अलग-अलग वसूल रहा है। बारसोई (एनईएफ रेलवे/पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे) से बेगूसराय की दूरी 221 किलोमीटर मेल/एक्सप्रेस का किराया 85 रुपये लिया जा रहा है, परंतु जब बेगूसराय से बारसोई का टिकट यात्री कटाते हैं तो उन्हें सौ रुपये चुकाना पड़ रहा है। इसी प्रकार कटिहार से दिल्ली 1333 किलोमीटर मेल/एक्सप्रेस का किराया 335 रुपये जबकि बेगूसराय से दिल्ली 1168 किलोमीटर का किराया 320 रुपये वसूला जा रहा है। कटिहार से बेगूसराय की दूरी लगभग 165 किलोमीटर है। हाजीपुर जोन के लोगों का कहना है कि रेलवे की नजर में वे स्पेशल क्यों हैं?

यूटीएस से नहीं दिए जा रहे हैं एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट

18 जोन एवं 70 डिवीजन में बंटी रेलवे में बेगूसराय हाजीपुर जोन पूर्व मध्य रेलवे (ईसी) में आता है। बेगूसराय सहित अन्य जोन के यात्रियों से रेलवे स्पेशल के नाम पर अधिक भाड़ा वसूल रही है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में यात्रियों को यूटीएस से टिकट दिए जा रहे हैं। यहां की अपेक्षा वहां भाड़ा भी यात्रियों से कम लिया जा रहा है। हाजीपुर जोन के बेगूसराय, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर अब तक यूटीएस से केवल पैसेंजर ट्रेनों के ही टिकट दिए जा रहे हैं। अलग-अलग जोन में रेलवे द्वारा अलग-अलग भाड़ा निर्धारित किया गया, जो यात्रियों के गले नहीं उतर रही है।

उदाहरण के तौर पर बारसोई जो पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे में आता है, वहां से बेगूसराय आने वाले यात्रियों को 221 किलोमीटर की यात्रा के लिए 85 रुपये लिया जा रहा है। वहीं बेगूसराय जो पूर्वाेत्तर रेलवे के हाजीपुर जोन में आता है, यहां से बारसोई जाने वाले यात्री से रेलवे सौ रुपये किराया वसूल रही है। यानी अलग-अलग जोन का अलग-अलग भाड़ा रेलवे द्वारा लिया जा रहा है। इसी प्रकार कटिहार से दिल्ली 1333 किलोमीटर के लिए मेल/एक्सप्रेस  का किराया रेलवे द्वारा 335 रुपये लिया जा रहा है। जबकि बेगूसराय से दिल्ली 1168 किलोमीटर का किराया 320 रुपये वसूला जा रहा है। कटिहार से बेगूसराय की दूरी लगभग 165 किलोमीटर है, जिसका किराया रेलवे महज 15 रुपये वसूल रही है।

यात्रियों को अधिक पैसे के साथ ही उठानी पड़ रही है परेशानी

जब से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, यात्रियों को जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही है। अनारक्षित बोगी में भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की मजबूरी है। इससे आरक्षित टिकट के पैसे भी अधिक लग रहे हैं टिकट लेने में भी लोगों को परेशानी हो रही है। पर्व त्योहार के सीजन में परदेश से घर लौटने वालों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रही है। इससे पूर्व ये लोग पर्व त्योहार में सामान्य यूटीएस टिकट लेकर आराम से थोड़ी परेशानी झेलते हुए घर पहुंच जा रहे थे।

पूर्व मध्‍य रेलवे, हाजीपुर के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक हाजीपुर जोन में मेल/एक्सप्रेस के टिकट को लेकर यूटीएस सुविधा की शुरुआत करने की कोई सूचना नहीं मिली है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने का प्रावधान है। कहा, हाजीपुर जोन के विभिन्न डिविजनों में सिर्फ पैसेंजर (सवारी गाड़ी) ट्रेन से यात्रा करने के लिए ही यूटीएस की शुरुआत की गई है।

chat bot
आपका साथी