Indian Railway News: अगले हफ्ते कई ट्रेनें रहेंगी रद; सिवान, छपरा, गोपालगंज के यात्री विशेष ध्‍यान दें

Indian Railway Passengers Attention वाराणसी रेल मंडल में तकनीकी उन्‍नयन कार्यों को लेकर अगले हफ्ते बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी। इसका अधिक असर छपरा गोपालगंज और सिवान के अलावा यूपी के बलिया जिले के लोगों पर पड़ेगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:03 PM (IST)
Indian Railway News: अगले हफ्ते कई ट्रेनें रहेंगी रद; सिवान, छपरा, गोपालगंज के यात्री विशेष ध्‍यान दें
अगले हफ्ते रद रहेंगी कई ट्रेनें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

छपरा, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनें अगले सप्‍ताह स्‍थगित रहेंगी। तकनीकी कारणाें से कुछ ट्रेनों का रास्‍ता बदला गया है तो कुछ ट्रेनों को निर्धारित अवधि में नहीं चलाने का फैसला किया गया है। ऐसा रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत औड़‍िहार-डोभी रेलखंड की पैच डबलिंग कार्य की वजह से होगा। यह काम 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक होगा। औड़‍िहार व डोभी स्टेशनों पर प्री-नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य होगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अपना यात्रा कार्यक्रम ट्रेनों के परिचालन की स्थिति को देखते हुए ही बनाएं। रद की जाने वाली ट्रेनें छोटी दूरी की हैं वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों का केवल मार्ग बदला गया है। यहां आपको रद की जाने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी मिल सकेगी।

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया है रद

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने 27 सितंबर से 03 अक्टूबर 2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़‍िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 26 सितंबर को 05136 औड़‍िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 05153 सिवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 27 सितंबर को 05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 28 सितंबर को 05145 छपरा-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी, 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी व 03 अक्टूबर को 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटर सिटी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को रद किया है।

नयागांव व शीतलपुर में ट्रेनों के ठहराव को ले सौंपा ज्ञापन

इधर, सोनपुर-छपरा रेल सेक्शन के नयागांव तथा शीतलपुर स्टेशन पर गाड़‍ियों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सारण जिलाध्यक्ष शंकर कुमार मालाकार के नेतृत्व में सोमवार को एक शिष्टमंडल डीआरएम से मिलने पहुंचा। स्थितियों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।  शिष्ट मंडल में जदयू राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भगवान दास, सुरेश कुमार सिंह तथा अशोक कुमार सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी