पटना से उत्‍तर बिहार के रेलयात्री ध्‍यान दें, जयनगर वाली ट्रेन का रूट बदला; सहरसा वालों को भी होगा फायदा

Indian Railway News उत्‍तर बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। पटना से जयनगर जाने वाली ट्रेन के रूट में बड़ा बदलाव रेलवे ने किया है। अब नए नंबर से रूट बदलकर चलेगी जयनगर-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 12:02 PM (IST)
पटना से उत्‍तर बिहार के रेलयात्री ध्‍यान दें, जयनगर वाली ट्रेन का रूट बदला; सहरसा वालों को भी होगा फायदा
उत्‍तर बिहार जाने के लिए अब एक की बजाय दो ट्रेनें। फाइल फोटो

बेगूसराय/पटना, जागरण टीम। Indian Railway News: उत्‍तर बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। पटना से जयनगर जाने वाली ट्रेन के रूट में बड़ा बदलाव रेलवे ने किया है। अब यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने के बाद बाढ़ और मोकामा की बजाय सोनपुर और हाजीपुर के रास्‍ते चलेगी। खास बात है कि इस ट्रेन का नंबर भी बदल दिया गया है। आगामी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक 03226 डाउन/03225 अप राजेंद्र नगर-जयनगर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद कर दिया गया है। रेल सूत्रों के मुताबिक उक्त ट्रेन आगामी 15 अक्टूबर से नई सेवा के साथ 03654 डाउन/03653 अप बनकर राजेंद्रनगर की बजाय अब दानापुर से खुलेगी।

पाटलिपुत्र, सोनपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए चलेगी यह ट्रेन

दानापुर से खुलने के बाद जयनगर के लिए रूट बदलकर (नए रूट से) भाया पाटलिपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी जंक्शन, मधुबनी, राजा नगर, खजौली होते हुए जयनगर पहुंचेगी। वहीं 03653 अप जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन जयनगर इसी रूट होकर रवाना होगी। जबकि इससे पूर्व उक्त ट्रेन (03226 डाउन/03225 अप) भाया समस्तीपुर, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी होते हुए राजेंद्र नगर को जाती था।

राजेंद्र नगर - सहरसा इंटरसिटी अब अलग से चलती रहेगी

बरौनी जंक्शन पर उक्त ट्रेन का 03228 डाउन/03227 अप राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से जुड़ाव/हटाव किया जाता था। परंतु, अब ये ट्रेन अपने नए रूट से प्रस्थान करेगी। ट्रेन नंबर 03228 डाउन/03227 अप अपने नियमित रूट से एवं नियमित समय से चलती रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सवारी गाड़‍ियों को हाल्ट पर रोकने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पटना-गया रेल खंड के नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी हाल्ट पर कोरोना काल के पहले की तरह सवारी गाड़‍ियों के ठहराव को लेकर सांसद रामकृपाल यादव रेलमंत्री से मिले। रेल मंत्री से मिलकर उन्होंने उपरोक्त हाल्ट पर आधा दर्जन  सवारी गाड़‍ियों का ठहराव फिर से बहाल करने का अनुरोध किया है। सांसद ने 03275 अप, 03269 अप, 03211 अप, 03336 डाउन, 03212 डाउन, 03276 डाउन, 03374 डाउन का ठहराव उपरोक्त स्टेशनों पर देने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी