Independence Day: कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में इस बार आम लोगों की एंट्री नहीं होगी। कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर विशेष अतिथि होंगे

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:59 PM (IST)
Independence Day: कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि
Independence Day: कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि

पटना, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में इस बार कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर विशेष अतिथि होंगे। उनके बैठने के लिए अलग से विशेष गैलरी की व्यवस्था रहेगी। समारोह के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस बार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आम लोगों को गांधी मैदान आने की अनुमति नहीं होगी। समारोह में सीमित संख्या में ही आमंत्रित अतिथि ही रहेंगे।

समारोह में सीमित संख्या में ही आमंत्रित अतिथि रहेंगे

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कोरोना की लड़ाई में सहयोग कर रहे डॉक्टर, नर्स, एएनएम, पुलिस, निगमकर्मी, पदाधिकारी एवं योद्धा के रूप में कार्य करने वाले अन्य लोगों को विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है। एनएमसीएच, पीएमसीएच, आइजीएमएस, आरएमआरआइ सहित एम्स एवं अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सिविल ऑफिसियल्स, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, दवा दुकानदार सहित प्लाज्मा डोनर मौजूद रहेंगे। आयुक्त ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण पर जारी गाइड लाइन को देखते हुए समारोह में सीमित संख्या में ही आमंत्रित अतिथि ही रहेंगे। डिस्टेंसिंग  का पालन करते हुए  बैठने की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कई माध्यमों से किया जाएगा। जो लोग गांधी मैदान में आयोजित समारोह  नहीं आ पाएंगे वो भी घर बैठे देख सकेंगे। 

जवान करेंगे परेड

गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस अवसर पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ साथ सैप, डीएपी, स्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड एवं एनसीसी की परेड आयोजित की जाएगी।

13 को होगी अंतिम रिहर्सल, फिजिकल डिस्टेंसिंग पर बल

परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को संपन्न होगी। समारोह में लोगों को मास्क का प्रयोग करने एवं फिजिकल डिस्टेंस कायम रखने पर बल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी