कोरोना मरीजों के लिए बढ़े आइसोलेशन बेड

कोरोना संक्रमण के मामले जून में बढ़ने की आशंका को लेकर पटना जिले के आइसोलेशन वार्डो में बेड़ बढ़ाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:17 AM (IST)
कोरोना मरीजों के लिए बढ़े आइसोलेशन बेड
कोरोना मरीजों के लिए बढ़े आइसोलेशन बेड

पटना : कोरोना संक्रमण के मामले जून में बढ़ने की आशंका को लेकर पटना जिले के आइसोलेशन वार्डो में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। गत 26 मई को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले में करीब चार सौ बेड बढ़ाए गए हैं। अब पटना जिले में 1568 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा सकता है। इसमें से होटल, अनुमंडल अस्पताल व एनएसएमसीएच बिहटा में बने कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में 481, पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, ईएसआइसी बिहटा में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में 465 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावे एनएमसीएच में 447 और एम्स पटना में 175 बेड हैं। 15 से क्वारंटाइन सेंटर बंद होने के कारण लिया गया फैसला

सरकार ने अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रखंड स्तर पर सेंटर बनाए थे। 15 जून से इन्हें बंद किया जाना है। वहीं छह जून तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अन्य राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला कम हुआ है, लेकिन जारी है। इन लोगों को सीधे होम क्वारंटाइन पर भेजा जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की ग्रुप सैंपलिंग विधि से संक्रमित लोगों की खोज का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिए मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए थे। फ्लाइट या ट्रेनों से आने वाले व्यापारियों से हो सकता खतरा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर दिन बड़ी संख्या में व्यापार के सिलसिले में दिल्ली व मुंबई से व्यापारी पटना आ रहे हैं। ये लोग अपना काम करके एक-दो दिन में वापस लौट जाते हैं। इनकी सिर्फ स्क्रीनिंग होती है। करीब 85 बिना लक्षण वाले मरीजों में संक्रमितों की पहचान स्क्रीनिंग से नहीं हो सकती है। इस कारण भी प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है। --------------

संस्थान, सीसीसी, डीसीएचसी

- होटल अशोक, 85, 00

- दानापुर अस्पताल, 24, 00

- बाढ़ अस्पताल, 30, 00

- पालीगंज अस्पताल, 5, 00

- मसौढ़ी अस्पताल, 30, 00

- जीजीएस अस्पताल, 30, 00

- बामेति गेस्ट हाउस, 30, 00

- एनएसएमसीएच बिहटा, 235, 00

- पीएमसीएच, 00, 120

- आइजीआइएमएस, 00, 45

- ईएसआइसी, 00, 300

- एनएमसीएच, 00, 447

- एम्स पटना, 00, 175

chat bot
आपका साथी