बिहटा में बड़े ठीकेदार के घर आयकर विभाग की रेड, सुबह-सुबह पटना से पहुंची टीम ने बोला धावा

पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सड़क निर्माण विभाग के बड़े ठीकेदार राकेश कुमार सिंह के अमहारा स्थित पैतृक आवास पर सुबह साढ़े सात बजे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ठीकेदारी तथा आयकर से संबंधित सभी फाइलों को खंगाला गया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:35 PM (IST)
बिहटा में बड़े ठीकेदार के घर आयकर विभाग की रेड, सुबह-सुबह पटना से पहुंची टीम ने बोला धावा
ठीकेदार के आवास के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी। जागरण
बिहटा (पटना), संवाद सूत्र। पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सड़क निर्माण विभाग के बड़े ठीकेदार राकेश कुमार सिंह के अमहारा स्थित पैतृक आवास पर सुबह साढ़े सात बजे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ठीकेदारी तथा आयकर से संबंधित सभी फाइलों को खंगाला गया। इस दौरान अमहारा स्थित आवास पर मौजूद लोगों से ठीकेदार राकेश कुमार सिंह के चल तथा अचल संपत्ति का ब्योरा लिया। पुलिस की मौजूदगी में आयकर विभाग के अधिकारी छानबीन करते रहे। आयकर विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांचोपरांत एक या दो दिनों के बाद पूरी कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

पटना से पहुंची आयकर की टीम 

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अचानक पटना की आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने ठेकेदार राकेश कुमार सिंह के अमहारा  के आवास पर एक साथ छापा मारा। छापेमारी के दौरान ठेकेदार अमहारा स्थित आवास पर नही थे। टीम ने उनकी माता एवं घर के स्टाफ से पूछताछ की। दूसरी ओर, छापेमारी की सूचना मिलते ही गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। दूसरे संवेदकों का कहना है कि कुमार को सड़क निर्माण का एक बड़ा ठेका मिला है। इसी से नाराज प्रतिद्वंद्वी ठेकादार ने आयकर विभाग को किसी प्रकार की सूचना दी है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना से आई आयकर विभाग की टीम छापेमारी में जुट गई। छापेमारी खबर लिखे जाने तक चल रही थी ।

गांव के लोगों को साजिश की आशंका 

छापेमारी के सूचना गांव सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ो लोग अमहारा में पंहुच गए।लेकिन पुलिस ने उनलोगों को बाहर से ही हटा दिया । गांव वालों का कहना था कि राकेश सिंह ने अपनी मेहनत से कुछ रुपये अर्जित किये हैं। वो गलत कार्य का हमेशा विरोध करते आए हैं। उनका शुरू से भगवान एवं समाज पर पूरा भरोसा रहा है। वे समाज से हर वर्ग को सामाजिक एवं आर्थिक में काफी मददगार साबित हुए है । 
chat bot
आपका साथी