मसौढ़ी व पुनपुन में मिले आठ पॉजिटिव, नौ दुकानें हुई सील

मसौढ़ी। गुरुवार को मसौढ़ी व पुनपुन में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को टीकाकरण भी हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 01:30 AM (IST)
मसौढ़ी व पुनपुन में मिले आठ पॉजिटिव, नौ दुकानें हुई सील
मसौढ़ी व पुनपुन में मिले आठ पॉजिटिव, नौ दुकानें हुई सील

मसौढ़ी। गुरुवार को मसौढ़ी व पुनपुन में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में आरटीपीसीआर से 85, मसौढ़ी पीएचसी में 112 व पुनपुन पीएचसी में 114 लोगों की जांच की गई। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में एंटीजन किट से 11 लोगों की हुई जांच में एक पॉजिटिव पाया गया। जबकि मसौढ़ी पीएचसी में एंटीजन किट से 40 लोगों की जांच में आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए। पुनपुन पीएचसी में पांच लोगों की एंटिजन कीट से की गई जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चिकित्सकों ने उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। अलग-अलग जगहों पर 419 लोगों को लगाया गया टीका

अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को कुल 70 लोगों को वैक्सीन दी गई। वहीं मसौढी पीएचसी में कुल 213 लोगों ने वैक्सीन ली है। इधर पुनपुन पीएचसी में गुरूवार को कुल 136 लोगों को वैक्सीन दी गई। इनमें 29 पेंशनर शामिल हैं।

आदेश के उल्लंघन के आरोप में नौ दुकानें की गई सील

संस, मसौढ़ी : बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के उल्लघंन के आरोप में गुरुवार को नगर परिषद ने मसौढ़ी मेन रोड स्थित नौ दुकानों को सील कर दिया। सील की गई दुकानों में सात सर्राफा (ज्वेलरी) दुकानें, एक मोबाइल दुकान व एक ब्यूटी पार्लर की दुकान शामिल है। इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि उन सभी दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया गया है। इस मौके पर बीडीओ पंकज कुमार भी मौजूद थे। गौरतलब है कि बुधवार को भी मेन रोड की आधा दर्जन कपड़ा दुकानों को सील किया गया था। बिना मास्क के पकडे गए 16 लोग, चुकाना पड़ा जुर्माना

गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के पास बिना मास्क लगाए घूम रहे आधा दर्जन लोगों को बीडीओ पंकज कुमार ने पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूला। नगर परिषद ने बिना मास्क के दस लोगों को पकड़ा व उन्हें जुर्माना किया।

chat bot
आपका साथी