बख्तियारपुर में एक ही गांव के 11 समेत 21 मिले कोरोना संक्रमित

बख्तियारपुर। बख्तियारपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को जांच में 21 लोग संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:11 AM (IST)
बख्तियारपुर में एक ही गांव के 11 समेत 21 मिले कोरोना संक्रमित
बख्तियारपुर में एक ही गांव के 11 समेत 21 मिले कोरोना संक्रमित

बख्तियारपुर। बख्तियारपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को जांच में 21 लोग संक्रमित मिले हैं। बहादुरपुर गांव में 11 लोगों के एक साथ संक्रमित मिलने से गांव में हड़कंप मचा है। इससे अब तक प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 251 पहुंच गई है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को 262 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई, वही 207 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच की गई। एंटीजन जांच में 21 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव निकले है, जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट बाद में आएगी। साथ ही बताया कि बहादुरपुर गांव में हुई जांच में 11 लोग पॉजिटिव निकले हैं। वही 161 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। प्रखंड क्षेत्र में अब तक 251 लोग संक्रमित मिले हैं सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। बिना मास्क मिले आठ यात्रियों से रेल पुलिस ने वसूला जुर्माना

संवाद सूत्र, बख्तियारपुर : सोमवार को बख्तियारपुर स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा मास्क जांच अभियान चलाया गया, बगैर मास्क पहने यात्रियों से रेल पुलिस ने जुर्माना भी वसूली।

इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को बख्तियारपुर स्टेशन पर मास्क जांच अभियान चलाया गया, मास्क नही लगाने वाले 8 यात्रियों से चार सौ रुपये जुर्माना वसूली गई।साथ ही बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

बाढ़ अनुमंडल में बढ़ता जा रहा कोरोना, फिर 31 हुए संक्रमित

बाढ़। अनुमंडल प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी बाढ़ में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में जहा 120 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं, 64 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें 14 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले। जबकि 145 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच कराई गई। राणा बीघा में स्थित बाढ़ पीएचसी में 149 लोगों को टीका लगा और 22 लोगों ने एंटीजन किट से जाच कराई। जिसमें 04 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, आरटीपीसीआर के तहत 93 लोगों का जाच कराकर सैंपल पटना भेजा गया है। बेलछी में 80 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण कराया गया, जबकि एंटीजन जाच में 68 लोगों के जाच हुए। इसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, आरटीपीसीआर जाच के लिए 46 लोगों का सैंपल भेजा गया। पंडारक प्रखंड में 143 लोगों को टीकाकरण किया गया। 20 लोगों का एंटीजन जाच हुआ। जिसमें 01 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि 60 लोगों की आरटीपीसीआर कराने के बाद सैंपल को पटना जाच के लिए भेजा गया

chat bot
आपका साथी