बाढ़ अनुमंडल में कोरोना विस्फोट, 127 मिले पॉजिटिव

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में बीते दो दिनों में जहा 170 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 01:31 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 01:31 AM (IST)
बाढ़ अनुमंडल में कोरोना विस्फोट, 127 मिले पॉजिटिव
बाढ़ अनुमंडल में कोरोना विस्फोट, 127 मिले पॉजिटिव

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में बीते दो दिनों में जहा 170 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं 310 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना की जांच हुई। इसमें 109 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले। जबकि 25 लोगों की आरटीपीसीआर विधि से जाच हुई। बेलछी में 60 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण कराया गया, जबकि एंटीजन किट से 68 लोगों की जांच हुई, जिसमें 05 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं रविवार को आरटीपीसीआर से जाच नहीं हुई। पंडारक प्रखंड में 111 लोगों को टीकाकरण किया गया और 106 लोगों की एंटीजन जाच हुई। इसमें 13 लोग पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 51 लोगों की आरटीपीसीआर जाच की गई। राणाबीघा में स्थित बाढ़ पीएचसी में रविवार को एंटीजन किट से जांच नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। कोरोना की चपेट में आए कई अधिकारी :

अनुमंडल के कई प्रशासनिक पदाधिकारी कोविड-19 की चपेट में आते जा रहे हैं। इसके चलते लगातार सरकारी कामकाज बाधित होना शुरू हो गया है। अनुमंडल मुख्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मी कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं। रविवार को बाढ़ के एएसपी अम्बरीष राहुल और उनके परिजन पॉजिटिव हो गए हैं। बाढ़ थाने के कई कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट नहीं आने से लोगों में परेशानी

बाढ़ के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार आरटीपीसीआर कोविड-19 जाच होने के बावजूद 10 दिनों से एक भी रिपोर्ट नहीं आने से लोगों में परेशानी देखी जा रही है। जाच कराने वाले लोगों का कहना है कि जब तक रिपोर्ट आएगी, तब तक वह कितने लोगों के संपर्क में आ जाएंगे और संक्रमण फैल चुका होगा। जाच करवाने वाले लोगों ने सरकार से एक-दो दिन में जाच रिपोर्ट समय पर तैयार कराने की मांग की है।

बख्तियारपुर में मिले 20 संक्रमित, 287 हुए एक्टिव केस

बख्तियारपुर। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार व रविवार को हुई जांच में 20 लोग संक्रमित मिले हैं। क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 542 पहुंच गई है, जिसमें अभी भी 287 लोग पीड़ित हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार एवं रविवार दो दिन में एंटीजन किट से 288 लोगों की जांच की गई, जिसमें 20 लोग पॉजिटिव निकले हैं, वही 87 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पटना से आएगी, 243 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसमें 47 लोग पेंशनर है। साथ ही बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक 542 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिसमें 287 केस अभी एक्टिव है। सभी को दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी