15 दिन में वाहन चालकों से वसूला डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना

पटना यातायात पुलिस द्वारा 15 दिन विशेष यातायात जांच अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:59 AM (IST)
15 दिन में वाहन चालकों से वसूला डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना
15 दिन में वाहन चालकों से वसूला डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना

पटना । पटना यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष यातायात जांच अभियान के दौरान 15 दिनों में सड़कों पर यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 15 हजार से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों से डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये वसूले गए। सबसे ज्यादा कार्रवाई हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों के खिलाफ की गई। साढ़े पांच हजार से ज्यादा वाहन चालकों से 55 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। दूसरे स्थान पर नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले और तीसरे स्थान पर सीट बेल्ट नहीं बांधने वाले वाहन चालक रहे। सबसे कम कार्रवाई गलत दिशा में वाहन चलाने और ट्रिपलिग वालों के खिलाफ हुई।

: 25 मार्च को विशेष अभियान हुआ था शुरू :

यातायात पुलिस ने सड़कों पर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 25 मार्च को विशेष अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान पुलिस की टीम पटना के 20 प्रमुख चौक-चौराहों पर कार्रवाई कर रही थी। 15 दिन से चल रहे इस अभियान का 10 अप्रैल को समापन हो गया। अंतिम दिन 971 वाहनों पर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों पर नौ लाख 33 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं अब तक कुल 15 हजार 425 वाहनों का चालान काटा गया और उनके चालकों से कुल एक करोड़ 50 लाख 24 हजार 500 रुपये वसूले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार चालक और उसपर बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। बावजूद इसके काफी वाहन चालक सड़कों पर इस यातायात नियम का उल्लंघन करते पाए गए। इस दौरान काफी संख्या में नो पार्किंग में खड़े वाहन सहित सीट बेल्ट नहीं बांधने वालों का भी चालान किया गया।

- - - - - - - : नियम---वाहनों की संख्या---जुर्माने की राशि :

हेलमेट नहीं पहनना-5517-5517000

नो पार्किंग-4025-2012500

सीट बेल्ट-1537-1537000

गलत साइड में वाहन चलाना -30-150000

ट्रिपलिग-52-52000

मिश्रित- 4262- 5756000

- - - - - - -

कुल वाहन-15425-150245000

chat bot
आपका साथी