उन्नत तकनीक से बढ़ेगी किसानों की पैदावार

किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीक की जरूरत है। इससे उनकी आय में इजाफा होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:41 PM (IST)
उन्नत तकनीक से बढ़ेगी किसानों की पैदावार
उन्नत तकनीक से बढ़ेगी किसानों की पैदावार

पटना । किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीक की जरूरत है। इससे उनकी आय में इजाफा किया जा सकता है। किसानों की आय बढ़ाने को सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ये बातें गुरुवार को बामेती सभागार में आयोजित रबी कार्यशाला में जिला संयुक्त कृषि निदेशक सर्वजीत कुमार ने कहीं।

कार्यशाला में आये अतिथियों का स्वागत आत्मा के परियोजना निदेशक श्याम बिहारी राय ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पादों को बाजार से जोड़ने की जरूरत है। जब तक किसानों को बाजार नहीं मिलेगा, तब तक किसानों की आय नहीं बढ़ाई जा सकती है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विभू विद्यार्थी ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए जिले में 78 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष जिले में गेहूं के अलावा रबी फसलों में जौ, मक्का, दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। सरकार की ओर से उन्नत किस्म का बीज अनुदानित दर पर किसानों को मुहैया कराया जा रहा है। पटना जिले में रबी मौसम में साठ हजार मीट्रिक टन यूरिया, 25 हजार टन डीएपी, 13 हजार टन एनपीके एवं पांच हजार टन पोटाश की जरूरत पड़ेगी। मौके पर मीठापुर कृषि केंद्र के विज्ञानी डा. रणधीर कुमार ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है। जब तक किसानों को आय नहीं बढ़ेगी, प्रदेश का विकास नहीं होने वाला हैं। कार्यक्रम का संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक वृजेंद्र मणि ने किया। कार्यक्रम में बामेती के निदेशक जितेंद्र प्रसाद, उप निदेशक संत लाल, मिलन राय, बाढ़ कृषि विज्ञान केंद्र की डा. शारदा कुमारी, डा. मृणाल वर्मा, सहायक निदेशक विजय पंडित, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, संदीप राय सहित कई लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी