देशभर में सुधरे प्रदूषण के हालात, पटना की हवा में अभी भी उड़ रहा जहर

प्रदूषण हर शहर की चिंता बना है। देशभर में इसके हालात सुधारने के लिए पहल की जा रही है। वहीं पटना की स्थिति जस की तस बनी हुई है। राजधानी की हवा में जहर उड़ रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:55 PM (IST)
देशभर में सुधरे प्रदूषण के हालात, पटना की हवा में अभी भी उड़ रहा जहर
देशभर में सुधरे प्रदूषण के हालात, पटना की हवा में अभी भी उड़ रहा जहर

पटना, जेएनएन। पटना की हवा जहरीली होती जा रही है। शहर में अभियान पर अभियान चल रहे हैं पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। देशभर के शहरों की वायु में गुणवत्ता में सुधार तो हुआ है लेकिन पटना अपवाद बना हुआ है। मंगलवार को पटना को छोड़कर देश के 60 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम से नीचे पहुंच गया।

मौसम साफ होने के बाद भी वायु प्रदूषण का संकट

पटना इकलौता शहर है जहां मंगलवार को पीएम2.5 का स्तर 327 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया। मौसम साफ होने बाद भी पटना वायु प्रदूषण के संकट से गुजर रहा है। बीते 15 दिनों में सिर्फ एक दिन 9 जनवरी को राजधानी में यह सबसे न्यूनतम स्तर 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंचा।

एक पखवारे में मंगलवार को दूसरा दिन है जब पीएम2.5 का स्तर 400 के नीचे 327 तक पहुंचा है। देश के अन्य शहरों में कोलकाता और भुवनेश्वर में पीएम2.5 का स्तर 300 से ऊपर रहा। शेष जगहों पर सामान्य के करीब प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी