अरब सागर के तूफान का असर पटना एयरपोर्ट पर, लगातार फ्लाइट रद किए जाने से यात्री परेशान

एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण से परेशान है वहीं मुंबई व गुजरात में आए चक्रवाती तूफान ने विमान सेवाओं को प्रभावित किया है। तूफान के कारण सोमवार को मुंबई सूरत व अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन काफी देर तक बंद रहा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:10 AM (IST)
अरब सागर के तूफान का असर पटना एयरपोर्ट पर, लगातार फ्लाइट रद किए जाने से यात्री परेशान
अरब सागर में तूफान के कारण प्रभावित हुईं पटना आने वाली फ्लाइटें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण से परेशान है, वहीं मुंबई व गुजरात में आए चक्रवाती तूफान ने विमान सेवाओं को प्रभावित किया है। तूफान के कारण सोमवार को मुंबई, सूरत व अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन काफी देर तक बंद रहा। पटना आने वाले अथवा पटना से मुंबई या गुजरात के अहमदाबाद जाने वाले कई विमानों का परिचालन रद करना पड़ा। तूफान का असर आज की फ्लाइटों पर भी पड़ने के आसार हैं।

21 से अधिक उड़ानों को कंपनियों ने किया रद

कोरोना संक्रमण से जूझ रही कंपनियां पहले से ही कम संख्या में विमानों का परिचालन कर रही है। संक्रमण के फैलाव के कारण आम लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। यात्रियों की संख्या में कमी व तूफान को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने सोमवार को 21 से अधिक उड़ानों को रद कर दिया।

एयरपोर्ट पर आकर लौटे कई यात्री

पटना से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों में दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले भी एयरपोर्ट पहुंच गए थे। पहले से उन्हें विमान रद होने की सूचना नहीं थी। लॉकडाउन में उन्हें बाहर से पटना आने-जाने में काफी परेशानी हुई। सबसे अधिक परेशानी उन्हें दिन के भोजन को लेकर उठानी पड़ी। सारे रेस्टोरेंट बंद होने से उन्हें भोजन तक नहीं मिला। सोमवार को दिल्ली के टर्मिनल-2 एयरपोर्ट के बंद रहने का भी असर देखने को मिला।

सोमवार को रद रहे थे ये विमान

सोमवार को दिल्ली से आने वाले जी8 143, जी8 150, जी8 198, जी8 231, जी8 2511, 6ई 5066, 6ई 2059, एसजी 389, 6ई 2163, एसजी 8480, एआई 415, जी8 198, यूके 715, 6ई 2193, मुंबई से आने वाली जी8 351, बेंगलुरु से आने वाले जी8 274, एसजी 768, अहमदाबाद जाने वाले 6ई 256, एसजी 954, रांची से आने वाले 6ई 925, कोलकाता से आने वाले 6ई 599 समेत 21 जोड़ी विमानों को रद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी