बिहारः आइटीआइ प्रशिक्षण संस्थानों में 25 हजार से अधिक सीटों के लिए नामांकन को कल से आनलाइन रजिस्ट्रेशन

राज्य के 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में नामांकन के लिए पांच जुलाई से आनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा जबकि पांच अगस्त तक अंतिम तिथि है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अधिसूचना जारी कर दी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 10:34 PM (IST)
बिहारः आइटीआइ प्रशिक्षण संस्थानों में 25 हजार से अधिक सीटों के लिए नामांकन को कल से आनलाइन रजिस्ट्रेशन
आइटीआइ प्रशिक्षण संस्थानों में 25 हजार से अधिक सीटों के लिए कल से आवेदन होगा। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : राज्य के 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में नामांकन के लिए पांच जुलाई से आनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा, जबकि पांच अगस्त तक अंतिम तिथि है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अधिसूचना जारी कर दी है। बीसीईसीईबी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ-कैट 2021) की पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। राज्य भर में 149 सरकारी आइटीआइ हैं। इनमें लगभग 25 हजार सीटें हैं। इनमें लगभग दो दर्जन ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। 

 बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि छह स्टेप में आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी। पहले स्टेज में रजिस्ट्रेशन के लिए सभी सूचनाएं ली जाएंगी। इसमें अभ्यर्थी अपना ही ईमेल व मोबाइल नंबर देंगे। इसी नंबर पर एक्टिवेशन कोड भेजा जाएगा। कोड को डालने के बाद पूरा एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद साइन इन बटन पर क्लिक करें एवं अपना ईमेल व पासवर्ड डाल कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें। स्टेप टू में व्यक्तिगत जानकारी देकर सेव एवं कंटीन्यू पर क्लिक करें। स्टेप थ्री में फोटो एवं साइन अपलोड करना है। इसमें हाल का फोटो होना चाहिए, फोटो पर खिंचवाने की तिथि भी जरूरी होना जरूरी है। 

चौथे स्टेप में शैक्षणिक योग्यता संबंधित सूचना भरनी है। पांचवें स्टेप में शैक्षणिक योग्यता की सूचनाएं जांच लें। साथ ही स्टेप टू, थ्री एवं चार की भी यदि सूचनाएं गलत मिलते है तो बैक कर उसे सुधार कर सबमिट व कंटीन्यू करें। इसके अंत में अपना डिक्लीयरेशन देकर कंर्फम एंड सबमिट बटन क्लीक करें। छठे स्टेप में अपना भुगतान करें। 

दो तरह से कर सकेंगे भुगतान

आइटीआइ-कैट के आवेदन में दो तरह से भुगतान किया जा सकता है। इसमें बैंक चालान व आनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है। चालान से भुगतान कर रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को एनईएफटी के भुगतान से पेमेंट अपडेट होने में एक घंटे से 24 घंटे तक लग सकता है। आनलाइन माध्यम से तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित है। एससी-एसटी के लिए 100 रुपये एवं दिव्यांग के लिए 430 रुपये निर्धारित किए गए हैं। 

महत्वपूर्ण 

- 149 राज्य भर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

- 25 हजार सीटों पर होना है नामांकन

- 05 जुलाई से आनलाइन आरंभ होंगे रजिस्ट्रेशन

- 05 अगस्त आनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि

- 07 अगस्त चलान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तिथि

- 09 अगस्त आनलाइन माध्यम से भुगतान की आखिरी तिथि

- 10 अगस्त आनलाइन फॉर्म सुधार करने की तिथि आरंभ

- 12 अगस्त आनलाइन फॉर्म सुधार की आखिरी तिथि

chat bot
आपका साथी