दीपावली-छठ पर आना चाहते हैं घर तो आपके लिए काम की खबर, स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी

आप कोलकाता या हरिद्वार अथवा गोरखपुर में रहते हैं और दीपावली व छठ पर्व पर घर या किसी रिश्‍तेदार के आना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 10:14 PM (IST)
दीपावली-छठ पर आना चाहते हैं घर तो आपके लिए काम की खबर, स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी
दीपावली-छठ पर आना चाहते हैं घर तो आपके लिए काम की खबर, स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी

पटना, जेएनएन। आप कोलकाता या हरिद्वार अथवा गोरखपुर में रहते हैं और दीपावली व छठ पर्व पर घर या किसी रिश्‍तेदार के आना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर। दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। फिलहाल मालदा टाउन से हरिद्वार, हावड़ा से गोरखपुर तथा हावड़ा से छपरा के बीच एक-एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।  

मालदा टाउन-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

मालदा टाउन-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन मालदा टाउन से 09.05 बजे खुलकर 15.15 बजे किउल, 15.58 बजे मोकामा, 16.38 बजे बख्तियारपुर, 18.10 बजे पटना, 19.20 बजे आरा, 20.20 बजे बक्सर, 22.59 पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 14.05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में हरिद्वार -मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से चलकर मालदा टाउन पहुंचेगी। यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में इन स्टेशनों के अतिरिक्त न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशन पर रुकेगी।

हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 

हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 04 से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर रुकते हुए 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलकर हावड़ा पहुंचेगी । 

हावड़ा-छपरा स्पेशल ट्रेन

हावड़ा-छपरा स्पेशल ट्रेन 07 से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर रुकते हुए मंगलवार को छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा-हावड़ा ट्रेन 08 से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से खुलकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को हावड़ा पहुंचेगी । 

chat bot
आपका साथी