बिहार में शराब की जानकारी हो तो केके पाठक के नंबर पर सीधे करें शिकायत, अब आसमान से भी नजर

उत्पाद आयुक्त ने कहा कार्यबल बढ़ाने को पुलिस विभाग से मांगे गए हैं अफसर-कर्मी। कुल 1.70 लाख लीटर शराब पकड़ी गई 10 दिनों में। 73549 लीटर देसी शराब की गई जब्त। 97373 लीटर विदेशी शराब की गई जब्त

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:20 AM (IST)
बिहार में शराब की जानकारी हो तो केके पाठक के नंबर पर सीधे करें शिकायत, अब आसमान से भी नजर
ड्रोन से रखी जाएगी शराब तस्‍करों पर नजर। सांकेतिक तस्‍वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। शराब की तस्करी रोकने को हर 50 किलोमीटर पर एक गश्ती दल की तैनाती की जा रही है। नदियों के रास्ते शराब तस्करी रोकने को नाव व मोटर बोट से नदी गश्ती भी शुरू की गई है। गांव-देहात में अवैध देसी शराब भट्ठियों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इस दिशा में सख्ती बढ़ा दी है।सोमवार को सचिवालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत में उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि विभाग में कार्यबल की कमी को देखते हुए पुलिस विभाग से तीन डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर, 104 दारोगा और 244 सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है। गृह रक्षक और सैप बलों को भी आवश्यकतानुसार विभाग में प्रतिनियुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। चेकपोस्ट पर भी मैन पावर और अन्य संसधान बढ़ाए जा रहे हैं। 
पटना में होम डिलीवरी पर होगी चोट
उत्पाद आयुक्त ने बताया कि विभाग की ओर से शराबबंदी की जिलावार समीक्षा शुरू की गई है। सबसे पहले पटना जिले की समीक्षा हुई जिसमें होम डिलीवरी की शिकायतें मिलीं। इसके लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। इसी तरह अगले कुछ दिनों में सारण और फिर मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों की समीक्षा होगी। इसमें स्थानीय अधिकारियों से एक्शन प्लान भी मांगा गया है।
9,706 वाहन नीलाम, 1176 को मिली सजा 
उत्पाद आयुक्त ने बताया कि एक अप्रैल, 2016 से अक्टूबर 2021 तक शराब तस्करी में शामिल 55 हजार वाहनों को जब्त किया गया है, जिसमें 9,706 वाहनों को नीलाम किया जा चुका है। सिर्फ इससे विभाग को 62 करोड़ राजस्व मिला है। इसी तरह दो हजार से अधिक भवन व भूखंड भी जब्त किए गए हैं। मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन करने वाले अभी तक 1176 अभियुक्तों को सजा दिलाई जा चुकी है। 
10 दिनों में पकड़ी गई 1.70 लाख लीटर शराब
पिछले 10 दिनों में पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने करीब एक लाख 70 हजार लीटर शराब जब्त की है। इसमें 73 हजार लीटर से अधिक देसी जबकि 97 हजार लीटर से अधिक विदेशी शराब शामिल है। इस दौरान 4670 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 400 वाहनों को जब्त किया गया है। 
केके पाठक के नंबर पर सीधे शिकायत
विभाग की ओर से शराबबंदी से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 15545 के साथ विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का मोबाइल नंबर 9473400600 भी जारी किया गया है। लोगों से शराब तस्करी से जुड़ी किसी भी शिकायत को इस नंबर पर वाट्सएप के जरिए भेजने की अपील की गई है। नशामुक्ति अभियान को लेकर 18 जिलों में घूम रहे जागरूकता रथ पर भी इन नंबरों को प्रचारित किया जा रहा है। 
chat bot
आपका साथी