मां की आराधना करने जा रहे हैं तो ध्‍यान दें, बिना मास्‍क लगाए घर से निकले तो भरना पड़ेगा जुर्माना

दुर्गापूजा के साथ ही बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस काफी सक्रिय है। पूरे शहर में लगातार वाहन जांच अभियान के साथ ही हर चौक-चौराहे पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही जवानों की तैनाती है। बिना मास्‍क घर से निकल रहे हैं तो जुर्माना लगना तय है।

By Prashant ShekharEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:28 PM (IST)
मां की आराधना करने जा रहे हैं तो ध्‍यान दें, बिना मास्‍क लगाए घर से निकले तो भरना पड़ेगा जुर्माना
दुर्गापूजा के साथ ही पुलिस काफी सक्रिय है। मास्‍क पहनकर ही घर से निकलें।

पटना । दुर्गापूजा के साथ ही बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस काफी सक्रिय है। पूरे शहर में लगातार वाहन जांच अभियान के साथ ही हर चौक-चौराहे पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही जवानों की तैनाती है। खासकर शहर के वैसे मोहल्ले अथवा चौक-चौराहों पर अधिक निगरानी रखी जा रही है, जहां भीड़ अधिक होने की संभावना है। राजधानी में काफी कम संख्या में पूजा-पंडाल बनाए जाने के कारण भले ही बहुत अधिक भीड़ नहीं जुटी परंतु पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गई है। हर साल से कम भीड़ होने के कारण निगरानी में काफी सहूलियत मिल रही है। आम नागरिकों को भी अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। राजधानी के आर.ब्लॉक, हड़ताली मोड़, आयकर चौराहा, बोरिंग रोड, सहदेव महतो मार्ग, चिल्ड्रेंस पार्क, बुद्धा काॅलोनी मोड़, राजापुर पुल, एलसीटी घाट, आनंदपुरी, डाकबंगला चौराहा, एक्जीबिशन रोड चौराहा, रामगुलाम चौक, बिस्कोमान भवन गोलंबर, कारगिल चौराहा, पीरबहोर थाना के सामने, एनआइटी मोड़, खेतान मार्केट, बारी रोड, कदमकुआं चौराहा, नाला रोड, काजीपुर, राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग पुरानी बाइपास, राजेन्द्र नगर पुल के नीचे, डाॅक्टर्स काॅलोनी मोड़, हनुमान नगर, काॅलोनी मोड़ी टेंपो स्टैंड के पास, मीठापुर बस पड़ाव के पास, करबिगिहया टी, गर्दनीबाग एवं आर.ब्लॉक रोड ओवर ब्रिज, अशोक सिनेमा ओवर ब्रिज के उपर, गर्दनीबाग, चितकोहरा पुल के दोनों तरफ, यारपुर समेत कई स्थानों पर दिन में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। हालांकि दोपहर बाद से वाहन जांच में ढील दी गई। इधर, एसके पुरी पुलिस की ओर से  रविवार की  सुबह गंगा के किनारे सघन तलाशी अभियान चलाया गया। भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों के साथ इस क्षेत्र में कच्ची शराब के लिए हर झोपड़ी की तलाशी ली गई। पुलिस ने दो झोपड़ी से 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद  की। पूजा के दौरान घूमने वालों की सुरक्षा के लिए दोपहर बाद से ही हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती कर दी गई थी। पूजा के बावजूद आम लोगों को मास्क पहनकर ही घूमने को कहा जा रहा था। बगैर मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा था।

chat bot
आपका साथी