बिहार में पांच IAS व तीन IPS अधिकारियों का तबादला, संजय कुमार सिंह बने लखीसराय के DM

IAS IPS Transfer Posting बिहार सरकार ने गुरुवार की शाम पांच आइएएस व तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसकी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 11:33 PM (IST)
बिहार में पांच IAS व तीन IPS अधिकारियों का तबादला, संजय कुमार सिंह बने लखीसराय के DM
बिहार में पांच IAS व तीन IPS अधिकारियों का तबादला, संजय कुमार सिंह बने लखीसराय के DM

पटना, जेएनएन। IAS-IPS Transfer: बिहार में पांच आइएएस (IAS) व तीन आइपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने गुरुवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 2007 बैच के संजय सिंह को लखीसराय का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है। श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया है।

पांच आइएएस अधिकारियों का तबादला

जारी अधिसूचना के अनुसार 2007 बैच के संजय सिंह लखीसराय के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इसके पहले वे प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के पद पर थे। शोभेन्द्र कुमार चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। 2006 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार झा को बिहार आधारभूत संरचना निगम लिमटेड का प्रबंध निदेशक तो गोपाल मीणा को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन विभाग) बनाया गया है। रंजीता को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन विभाग) बनाया गया है।

इधर से उधर किए गए तीन आइपीएस

आइपीएस अधिकारियों की बात करें तो विशेष शाखा (पटना) में पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक सैनिक सुरक्षा (पटना) के पद पर तैनात मिथिलेश कुमार को नाथ नगर स्थित सीटीएस का प्राचार्य बनाया गया है। सीटीएस के प्राचार्य विजय प्रसाद को पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा (पटना) बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी