भूखे प्रवासी मजदूरों ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर लूटा खाना व पानी

प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार को दो दर्जन से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दानापुर से खुलीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 01:02 AM (IST)
भूखे प्रवासी मजदूरों ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर लूटा खाना व पानी
भूखे प्रवासी मजदूरों ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर लूटा खाना व पानी

पटना। प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार को दो दर्जन से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दानापुर, पटना जंक्शन, आरा व बिहारशरीफ पहुंची। इनसे 32 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर पहुंचे। बाहर से आने वाले मजदूरों को उनके गृह जिले तक स्पेशल ट्रेनों से भेजा गया। अकेले दानापुर व पटना जंक्शन से एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इनसे प्रवासियों कों बेतिया, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, कर्मनासा, पूर्णिया, अररिया, मधुबनी, दरभंगा आदि जिला मुख्यालयों में भेजा गया।

: दानापुर स्टेशन पर भोजन व पानी के लिए भटके प्रवासी :

बाहर से आने वाले अधिकांश प्रवासी मजदूर बुधवार को भी दानापुर स्टेशन पर भोजन व पानी के लिए भटकते रहे। पाटलिपुत्र स्टेशन से होकर गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अकारण घंटों रोका गया। मुजफ्फरपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रोके जाने पर भूखे प्रवासियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रखीं पानी की बोतलें व भोजन लूट लिया। जब तक रेल पुलिस के जवान पहुंचते पानी व भोजन लेकर ट्रेन में सवार हो गए।

: प्रशासनिक तैयारी पूरी तरह ध्वस्त :

दानापुर स्टेशन पर एक साथ बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आ जाने से प्रशासनिक तैयारी पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। यात्री भोजन-पानी के लिए हंगामा करते रहे। पर्याप्त संख्या में बसों के रहने के बावजूद प्रवासी मजदूरों को बस के लिए घंटों धूप में इंतजार करना पड़ रहा था। स्टेशन व इसके आसपास खड़े होने की भी जगह नहीं थी। ऐसे में शारीरिक दूरी बरकरार रखना असंभव हो गया था। दानापुर मंडल में आने वाली प्रमुख श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में जोधपुर-आरा, उधना-आरा, सूरत-आरा, कर्मनासा-आरा, नांदेड़-अररिया, दानापुर-औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर -औरंगाबाद, सूरत-बरौनी, दानापुर-बेतिया दादरी-दानापुर, बांद्रा - दरभंगा, जयपुर मुजफ्फरपुर, सीएसटीएम-पटना जं., एलटीटी-पटना, पनवेल पटना, पनवेल पटना, पनवेल पटना समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनें पहुंचीं।

chat bot
आपका साथी