मनेर में फेंका मिला सैकड़ों आधार कार्ड व विभागीय पत्र

मनेर के ग्यासपुर में बुधवार को सैकड़ों आधार कार्ड व विभागीय पत्र पानी भरे गड्ढे में मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST)
मनेर में फेंका मिला सैकड़ों आधार कार्ड व विभागीय पत्र
मनेर में फेंका मिला सैकड़ों आधार कार्ड व विभागीय पत्र

मनेर। मनेर के ग्यासपुर में बुधवार को सैकड़ों आधार कार्ड व विभागीय पत्र पानी भरे गड्ढे में फेंका मिला। लोगों ने आरोप लगाया कि डाककर्मी ने वितरण के बदले सैकड़ों चिट्ठियां एवं आधार कार्ड पानी भरे गड्ढे में फेंक दिए।

बताया जाता है कि ग्रामीण जब उक्त पानी भरे गड्ढे में मछली मारने उतरे तो उनके पैर में एक झोला फंसा था। झोला निकालने के बाद उसके अंदर सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड भविष्य निधि पत्र, सैनिक पत्र व अन्य विभागीय पत्र मिले। पत्र, आधार कार्ड मनेर उप डाकघर सहित बीओ महिनावां, रतन टोला, हाथी टोला हल्दी छपरा के थे।

डाक विभाग के निरीक्षक पवन वर्मा ने बताया कि इसकी जांच के लिए ओवरसियर कृष्णा कुमार को स्थल पर भेजा गया था। कृष्णा कुमार ने वहां सात-आठ आधार पाए हैं, जो फोटो कॉपी थे। उनका कोई काम नहीं है। हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी