पूजा के दौरान 24 घंटे अलर्ट रहेंगे अस्पताल

तैयारी - पांच बड़े अस्पतालों में विशेष चिकित्सा कक्ष हर समय रहेंगे तैयार - जिला नियंत्रण कक्ष के साथ सिविल सर्जन कार्यालय में बना कंट्रोल रूम ---------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:30 PM (IST)
पूजा के दौरान 24 घंटे अलर्ट रहेंगे अस्पताल
पूजा के दौरान 24 घंटे अलर्ट रहेंगे अस्पताल

पटना । दुर्गा पूजा के अवसर सभी अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे। यही नहीं, मरहम-पट्टी से आवश्यक दवाओं तक की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। विषम परिस्थितियों के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटनासिटी स्थित श्री गुरु गोविद सिंह अस्पताल में विशेष चिकित्सा कक्ष हर समय तैयार रहेंगे। इसके लिए डाक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर लागू कर दिया गया है।

यह जानकारी सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने दी। सिविल सर्जन ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में 24 घंटे प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई हैं। वहीं, यदि विषम परिस्थिति होती है तो आइजीआइएमएस, आइजीआइसी, पीएमसीएच, एनएमसीएच के अलावा गुरु गोविद सिंह अस्पताल को आवश्यक तैयारियां रखने को कहा गया है। अवकाश होने के बावजूद रोगियों को इलाज में कोई समस्या नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

------------

नियंत्रण कक्ष पर मुस्तैद

रहेंगी एंबुलेंस

सिविल सर्जन ने बताया कि पूजा-पंडाल में भीड़ के दौरान यदि कोई विषय चिकित्सकीय परिस्थिति उत्पन्न होती है तो लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा मुस्तैद रहेगी। जिला नियंत्रण कक्ष में पांच एंबुलेंस के साथ डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। सूचना मिलते ही आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

---------------

चिकित्सकीय इमरजेंसी

नंबर पर कर सकते फोन

सिविल सर्जन - 9470003600

- पीएमसीएच अधीक्षक - 9470003549

- न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक : 9470003587

- राजवंशी नगर अस्पताल निदेशक - 9470003586

- राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक- 9470003595

- गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी - 9470003584

- आइजीआइएमएस - 0612-2287225, 2287152

- आइजीआइसी - 0612-2300845, 2371470

-------------

chat bot
आपका साथी