10वीं पास युवाओं के लिए भारी तनख्वाह वाली नौकरी, इंडियन कोस्ट गार्ड ने मांगे आवेदन-ऐसे करें अप्लाई

दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच)10वीं इंट्री-01/2021 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दसवीं पास पुरुष उम्मीदवार 7 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:23 PM (IST)
10वीं पास युवाओं के लिए भारी तनख्वाह वाली नौकरी, इंडियन कोस्ट गार्ड ने मांगे आवेदन-ऐसे करें अप्लाई
इंडियन कोस्ट गार्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से नाविक 10वीं इंट्री-01/2021 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पटना, जेएनएन। अगर आप दसवीं पास हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच)10वीं इंट्री-01/2021 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दसवीं पास पुरुष उम्मीदवार 7 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदनाम : नाविक (डीबी), कुल पद : 50

वेतनमान : बेसिक पे 21700 रुपये (पे लेवल-3)प्लस डीए और एलाउवेंस। (पे लेवल-8, 47600रुपये प्लस डीए के साथ प्रधान अधिकारी रैंक तक प्रमोशन का अवसर)

शैक्षणिक योग्यता : केन्द्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से कम से कम 50 फीसद अंकों से 10वीं पास। एससी/एसटी और स्पोट्र्स पर्सन को 5 फीसद की छूट।

शारीरिक योग्यता : ऊंचाई-कम से कम 157 सेमी, छाती और वजन ऊंचाई के अनुसार होनी चाहिए।  

आयु सीमा : 01 अप्रैल, 2021 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 22 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 

01 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2003 के बीच होना चाहिए। ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट। 

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) तथा मेडिकल परीक्षण के आधार पर।

लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्ट्यिूड, मैथमेटिक्स, जनरल साइंस, जनरल इंग्लिश, जनरल अवयरनेस तथा रीजनिंग से वहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न पूछे जाएंगे।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट : 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़, 20 उठक-बैठक तथा 10 पुश अप 

परीक्षा केन्द्र : नॉर्थ-ईस्टर्न जोन (बिहार, झारखंड, बंगाल आदि) के लिए के छात्रों के लिए कोलकाता,

नॉदर्न जोन (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली आदि)के लिए के छात्रों के लिए नोएडा। 

कैसे करें आवेदन 

1. उम्मीदवारों को वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग इन कर 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2. आवेदन करते समय को 10 केबी से 40 केबी के बीच फोटो तथा 10 केबी से 30 केबी के बीच हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 

7 दिसंबर, 2020

ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट : 19 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2020

परीक्षा : जनवरी, 2021

chat bot
आपका साथी