गायब मिलीं अस्पताल की उपाधीक्षक, सांसद ने एसडीओ व सिविल सर्जन से की शिकायत

सांसद रामकृपाल यादव सोमवार को मसौढ़ी व पुनपुन प्रखंड के अस्पताल सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 01:18 AM (IST)
गायब मिलीं अस्पताल की उपाधीक्षक, सांसद ने एसडीओ व सिविल सर्जन से की शिकायत
गायब मिलीं अस्पताल की उपाधीक्षक, सांसद ने एसडीओ व सिविल सर्जन से की शिकायत

मसौढ़ी :

सांसद रामकृपाल यादव सोमवार को मसौढ़ी व पुनपुन प्रखंड के अस्पताल, सामुदायिक किचेन और वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। मौके से अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक संजीता रानी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सांसद ने कहा कि पिछले माह भी जब वे अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे तो उपाधीक्षक गायब थीं। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीओ व सिविल सर्जन से की। सांसद ने अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी के दौरान चिकित्सकों द्वारा लिखी गई कई दवाईयां भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने सिविल सर्जन को फोन कर उन दवाईयों को शीघ्र अस्पताल को मुहैया कराने का निर्देश दिया। एसडीएच में निर्माणरत ऑक्सीजन प्लांट स्थल व पाइपलाइन से एक बार में ही अस्पताल के 50 बेडों को ऑक्सीजन आपूर्ति की योजना के कार्य का भी मुआयना किया और उसकी प्रगति पर संतोष जताया। सांसद ने बताया कि उपाधीक्षक की अनुपस्थिति के कारण एसडीएच के विषय में अन्य जानकारी नहीं मिल सकी।

मसौढ़ी पीएचसी के निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारी में अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड व इमरजेंसी वार्ड के अभाव को बड़ी बाधा बताई। सांसद ने इसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। सांसद ने स्थानीय उत्सव हॉल में संचालित सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया व लोगों से इसकी व्यवस्था व भोजन की गुणवता की जानकारी ली। इसके पूर्व सांसद ने पुनपुन में निरीक्षण के दौरान पुनपुन बाजार में जलजमाव से व्याप्त गंदगी को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मोबाइल पर बात की और बीडीओ शैलेश कुमार केसरी को साफ सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने पुनपुन बाजार के एक जविप्र की दुकान, सामुदायिक किचेन व वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर मसौढ़ी में भाजपा के रवींद्र शर्मा, कारू सिंह, अजय शर्मा, पुनपुन में नीरज कुमार गुप्ता , सिटू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी