सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट में हर्ष राज के शतक और सचिन की बेहतरीन पारी से बिहार मजबूत Patna News

मणिपुर के खिलाफ हर्ष राज के शतक से बिहार ने आंध्र प्रदेश के विजया नगर में चल रही सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:53 AM (IST)
सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट में हर्ष राज के शतक और सचिन की बेहतरीन पारी से बिहार मजबूत Patna News
सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट में हर्ष राज के शतक और सचिन की बेहतरीन पारी से बिहार मजबूत Patna News

पटना, जेएनएन। आंध्र प्रदेश के विजया नगर में चल रही सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मणिपुर के खिलाफ हर्ष राज के शतक से बिहार ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर, बिहार ने पहली पारी में पांच विकेट पर 354 रन बनाए। हर्ष राज ने 113, सचिन कुमार सिंह ने 91, शकीबुल गनी ने 44, अनमोल बोनी ने शून्य, सतीश कुमार ने 25 रन बनाए। स्टंप के समय उत्कर्ष 61 और अशफाक अहमद 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मणिपुर के आदित्य मोरे ने 2 विकेट लिए।

बिहार साफ्टबॉल क्रिकेट टीम के संभावितों का हुआ चयन

उत्तर प्रदेश में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 8वीं जूनियर राष्ट्रीय साफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। साफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 17 दिसंबर से अपराह्न् 2.30 बजे से पटना हाई स्कूल स्थित रॉयल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर लगेगा। प्रशिक्षण शिविर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी रंजन राय व धीरज कुमार की देखरेख में चलेगा। इसके आधार पर अंतिम रूप से 14 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया जाएगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

संभावितों के नाम- ईशांत, ईशु राज, सत्यम सिंह, मुकुल, अमन, कपिल, नितिन, सत्यम, मुहम्मद याशीन, उत्सव, सत्यजीत, अजरुन, विश्वजीत, स्वास्तिक, रवि, सनी, मुजाम्मिल (पटना), मोनू (समस्तीपुर), रीतिक, अविनाश (सारण), प्रकाश ओझा, उत्कर्ष (बक्सर), अभिषेक (मधेपुरा), प्रियेश (पश्चिम चंपारण)।

chat bot
आपका साथी