पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक की आधी सीटें खाली

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में अब तक नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर सके अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 06:54 PM (IST)
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक की आधी सीटें खाली
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक की आधी सीटें खाली

पटना । पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में अब तक नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर सके अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अभ्यर्थी तीन नवंबर तक स्नातक में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन के साथ-साथ कालेज जाकर स्पाट राउंड में भी भाग लेकर नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अब फ्रेश नामांकन फार्म भरने की तिथि जारी कर रखी है। इसके तहत अब अभ्यर्थी पाटलिपुत्र विवि से जुड़े पटना व नालंदा जिलों के सभी अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कालेजों में 2021-24 में स्नातक नियमित कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी तीन नवंबर तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://www.श्चश्चह्वश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. एके नाग ने बताया कि कालेजों में सीटें खाली होने के बाद डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्यो एवं छात्र संगठनों के अनुरोध पर फ्रेश आवेदन करने की तिथि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन सामान्य व एक विशेष राउंड के बाद अब तक 66 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन हो चुका है। पिछले वर्ष भी स्नातक रेगुलर कोर्स में एक लाख नौ हजार से अधिक सीटों पर नामांकन हुआ था। स्नातक के लिए विवि के पास एक लाख 35 हजार से अधिक सीटें निर्धारित हैं।

--------

: तीन के बाद व्यावसायिक कोर्स के लिए स्पाट राउंड :

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अभी व्यावसायिक कोर्स के लिए सभी कालेजों में नामांकन प्रक्रिया की जा रही है। इसके तहत तीन नवंबर तक पूर्व से जारी मेधा सूची के अनुसार नामांकन होंगे। तीन नवंबर के बाद विश्वविद्यालय की ओर से स्पाट राउंड के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। डीएसडब्लू प्रो. एके नाग ने बताया कि व्यावसायिक कोर्स के लिए तीन तक पूर्व की मेधा सूची के अनुसार नामांकन होंगे। इसके बाद सीटों के वैलीडेशन के बाद स्पाट राउंड की तिथि घोषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी