बिहारः लॉकडाउन में शादी के लिए गाइडलाइन से बढ़ी मुश्किल, अब कार्ड देकर हो रही ये अपील

कोरोना का सबसे ज्यादा असर मांगलिक कार्यों पर पड़ा है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित होने से भी मुश्किलें बढ़ी हैं। ऐसे में लोग शादी को भव्य तरीके से न करके सामान्य रूप से करने की तैयारी में लगे हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:10 PM (IST)
बिहारः लॉकडाउन में शादी के लिए गाइडलाइन से बढ़ी मुश्किल, अब कार्ड देकर हो रही ये अपील
कोरोना के दौरान में शादी का स्वरूप भी बदल गया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: कोरोना का सबसे ज्यादा असर मांगलिक कार्यों पर पड़ा है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित होने से भी मुश्किलें बढ़ी हैं। ऐसे में लोग शादी को भव्य तरीके से न करके सामान्य रूप से करने की तैयारी में लगे हैं।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मई में भी शादी विवाह के कई शुभ लग्न हैं। ऐसे में लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित संसाधन में ही शादी संपन्न करने की तैयारी में जुटे हैं। शादी में मेहमानों को बुलावा निमंत्रण पत्र से भेजा जा रहा है। साथ ही, निमत्रंण पत्र में मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी का पालन करने का भी संदेश दिया जा रहा है। 

तामझाम छोड़ सादगी पर ध्यान

राजीव नगर के रहने वाले पिंकेश कुमार की मानें तो 13 मई को शादी है। ऐसे में लोगों को डिजिटल निमंत्रण कार्ड भेज रहे हैं। साथ ही, लोगों से अपील की जा रही है कि समारोह में मास्क पहनकर ही आएं। इससे संक्रमण का खतरा न हो। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तामझाम छोड़ सादगी से शादी को संपन्न कराने को लेकर तैयारी हो रही है।  

इंटरनेट मीडिया बना सहारा  

शादियों को लेकर लोग संक्रमण से बचने के लिए पीडीएफ कार्ड व वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहे हैं। कंकड़बाग के सुनील बताते हैं हमारे यहां मई  के अंतिम दिनों में आयोजन होना है। ऐसे में लोगों को निमंत्रण पीडीएफ कार्ड के जरिए भेज रहे हैं। इससे समय की बचत होने के साथ रिश्तेदारों के घर जाने से परहेज कर रहे हैं। 

आयोजन में बदलाव 

नाला रोड के राकेश ने बताया कि बहन की शादी को लेकर भव्य योजना बनाई गई थी। कोरोना के कारण आयोजन में बदलाव किया गया है। ऐसे में करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोगों को ही बुलावा भेजा है। इससे समारोह में लोगों की भीड़ कम होने के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन ठीक से हो सके।

chat bot
आपका साथी