बिहार सरकार का बड़ा फैसला, होमगार्ड के DIG रत्नमणि संजीव निलंबित

बिहार सरकार ने बुधवार को होमगार्ड के डीआइजी रत्नमणि संजीव को निलंबित कर दिया। उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:00 PM (IST)
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, होमगार्ड के DIG रत्नमणि संजीव निलंबित
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, होमगार्ड के DIG रत्नमणि संजीव निलंबित
पटना [राज्य ब्यूरो]। सरकार ने होमगार्ड के डीआइजी रत्नमणि संजीव को कार्य में लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया। 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी रत्नमणि वर्तमान में डीआइजी, गृह रक्षावाहिनी एवं उप महादेष्टा, अग्निशमन सेवाएं के पद पर तैनात थे।

रत्नमणि पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन, मनमानी, अनियमितता और पद की गरिमा के खिलाफ काम करने का आरोप है। रत्नमणि के निलंबन की सूचना भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है। निलंबन की अवधि में रत्नमणि का मुख्यालय आइजी पटना रहेगा।

chat bot
आपका साथी