नौकरी चाहिए तो आपके लिए ही है यह खबर, बिहार कृषि विभाग में 1175 पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार राज्य बीज निगम एवं पौधा संरक्षण की समीक्षा के दौरान खाली पदों को शीध्र भरने का निर्देश दिया । पौधा संरक्षण संभाग में कुल 1509 पद स्वीकृत हैं जिसमें अभी मात्र 334 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। इस तरह 1175 पद अभी रिक्त हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:38 PM (IST)
नौकरी चाहिए तो आपके लिए ही है यह खबर, बिहार कृषि विभाग में 1175 पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति
बिहार कृषि विभाग में 1175 पदों पर शीध्र होनी है नियुक्तियां, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । कृषि सेक्टर में नौकरी (Job in Agriculture Sector) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । पौधा संरक्षण संभाग में पौने 12 सौ पदों पर नियुक्ति होने वाली है। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Bihar Agriculture Minister Amerendra Pratap Singh )  ने विभाग की समीक्षा के दौरान खाली पदों (vacant post) को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। पौधा संरक्षण संभाग में कुल 1509 पद स्वीकृत हैं, जिसमें अभी मात्र 334 मुलाजिम (personnel) ही कार्यरत हैं। इस तरह 1175 पद अभी रिक्त हैं।

बढ़ानी है प्रसंस्‍करण क्षमता

मंत्री ने कहा कि अभी बीज निगम की प्रसंस्करण क्षमता (processing capacity) 5.30 लाख क्विंटल है, जिसे बढ़ाकर इस वर्ष आठ लाख क्विंटल करना है। इसके अलावा 30 जिलों में 32 प्रसंस्करण इकाई सह गोदाम (processing unit cum Godown) बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने बीज उत्पादन में किसानों की सहभागिता के लिए मिशन- 4.0 की शुरुआत की गई है। इसमें रबी वर्ष 2020-21 से दलहन, गेहूं, धान के अलावा संकर मक्का एवं सब्जी उत्पादन को शामिल किया गया है। निगम द्वारा विपणन किए जाने वाले बीज के बोरे पर क्यूआर कोड लगाने की शुरुआत देश में पहली बार किया जा रहा है। इसके जरिए बीजों की पूरी वंशावली की जानकारी स्कैन कर प्राप्त की जा सकती है। क्यूआर कोड में बीज उत्पादन के प्रारंभिक चरण से प्रसंस्करण एवं पैकिंग तक सभी जानकारी रहती है। बैठक में अनिल कुमार, रवींद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, सुनिल कुमार अजय एवं संजय चंद्र समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी