पटना में रेस्‍तरां में खाने के लिए अभी करना होगा इंतजार, जोमैटो और स्‍वीगी का ही अभी सहारा

पटना में रेस्‍तरां में बैठकर खाने की छूट अभी तक नहीं मिल पाई है। उम्‍मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में सरकार ऐसी रियायत दे सकती है। फिलहाल जोमैटो-स्‍वीगी के साथ ही टेक अवे का विकल्‍प ही मिल रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:21 PM (IST)
पटना में रेस्‍तरां में खाने के लिए अभी करना होगा इंतजार, जोमैटो और स्‍वीगी का ही अभी सहारा
रेस्‍तरां खोलने के लिए अभी नहीं मिली है इजाजत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। पटना में रेस्‍तरां में बैठकर खाने की छूट अभी तक नहीं मिल पाई है। उम्‍मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में सरकार ऐसी रियायत दे सकती है। फिलहाल जोमैटो-स्‍वीगी के साथ ही टेक अवे का विकल्‍प ही मिल रहा है। इस बीच लजीज खाने को पसंद करने वाले लोगों को एक और नया ठिकाना मिल गया है। रविवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग मुहल्‍ले में नौंसी कैफे (Nuance Cafe) का उद्घाटन हुआ। कैफे के संचालक आयुष सिंह के साथ उनकी माता निहारिका सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। उन्‍होंने बताया कि यहां इंडियन, तंदूर, थाई, इटालियन के अलावे देश-विदेश के जायके का आप स्‍वाद चख पाएंगे। कैफे का उद्घाटन अंतरराष्‍ट्रीय इस्‍सयोग समाज मां विजया, सायण कुणाल, भाजपा नेता अनामिका सिंह; गुरु प्रकाश, अभिमन्‍यु यादव, वार्ड पार्षद माला सिन्‍हा, शिवम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी