बिहार में कोविड टीकाकारण में सरकार ने पाई बड़ी कामयाबी, मिशन छह करोड़ पूरा करना हुआ आसान

Bihar Covid-19 Vaccination News बिहार में कोविड टीकाकरण आंकड़ा चार करोड़ के पार 16.33 लाख लगे कोविड के टीके सोमवार को टीकाकरण में बिहार का स्थान देश में दूसरा रहा टीकाकरण के लिए सक्रिय किए गए 9352 केंद्र अब तक 4.10 करोड़ को दिए जा चुके हैं टीके

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 09:01 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 09:01 AM (IST)
बिहार में कोविड टीकाकारण में सरकार ने पाई बड़ी कामयाबी, मिशन छह करोड़ पूरा करना हुआ आसान
बिहार में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया है। सोमवार को एक बार फिर महाभियान चलाकर महज 12 घंटे में करीब 16.33 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के मामले में बिहार का स्थान देर में दूसरा रहा। पहले स्थान पर सोमवार को भी उत्तर प्रदेश रहा, जहां 31.62 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ 3.79 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। जबकि करीब 12 लाख को वैक्सीन की पहली डोज। कोविन पोर्टल पर रात साढ़े नौ बजे तक अपलोड आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सोमवार को 9352 सेंटर सक्रिय किए गए थे। इनमें से 11 सेंटर प्राइवेट अस्पतालों में थे।

महाभियान सुबह नौ बजे प्रारंभ हुआ और यह देर रात तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान 16.33 लाख लोगों को टीके दिए गए। इनमें 12.53 लोगों ने पहली और 3.79 लोगों ने दूसरी डोज ली। राज्य में अब टीकाकरण का आंकड़ा 4.10 करोड़ के पार पहुंच गया है। इनमें करीब 3.40 करोड़ ने पहला व 69.98 लाख ने दूसरा टीका लिया है। इसके पहले स्वास्थ्य विभाग ने 31 अगस्त को भी महाभियान चलाया था। 31 अगस्त को चले महाभियान के दौरान एक दिन में 27,21,787 लोगों को कोविड के टीके दिए गए। इनमें 23,30,671 पहली डोज और 3,91,116 को दूसरी डोज दी गई थी।

06 सितंबर को हुए टीकाकरण पर नजर

कुल टीकाकरण - 16,33,358

टीके की पहली डोज- 12,53,975

टीके की दूसरी डोज -  3,79,383

सेंटर बनाए गए थे - 9352

ऐसे बढ़ता गया कोविड टीकाकरण

15 जनवरी से 26 मई, 130 दिन में - एक करोड़

27 मई से 16 जुलाई 50 दिन - दो करोड़

17 जुलाई से 14 अगस्त - 29  - तीन करोड़

15 अगस्त से 06 सितंबर 23 दिन - चार करोड़

अब तक हुए टीकाकरण पर एक नजर

कुल टीकाकरण - 4,10,91,240

पहला टीका - 3,40,93,203

दूसरा टीका - 69,98,037

आयुवार टीकाकरण

60 वर्र्ष से अधिक - 81,14,296

45-59 उम्र के - 1,03,51,887

18-45 वर्ष के - 2,26,25,057

महिला-पुरुष टीकाकरण

पुरुष - 2,14,13,914

महिला - 1,96,68,541

राज्‍य में मिले कोविड के छह नए केस

बिहार में कोरोना संक्रमण के छह नए केस मिले हैं। इनमें पटना जिले से एक केस है। पटना के अलावा समस्तीपुर से तीन, वैशाली और बेगूसराय से एक-एक केस हैं। 38 में 34 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम जारी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में रविवार और सोमवार को मिलाकर कोविड के 130342 टेस्ट किए गए। जिसमें मात्र छह रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। रविवार-सोमवार के बीच कोविड संक्रमित रहे 15 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत कोविड संक्रमण से हुई है। राज्य में पहली और दूसरी लहर मिलाकर संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 9656 हो गई है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस घटकर 54 रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी