बिहारः कोरोना संक्रमण को देख सरकार का निर्णय, सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद

Government decision कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:58 PM (IST)
बिहारः कोरोना संक्रमण को देख सरकार का निर्णय, सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद
बिहार में पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना : कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि राज्य में लॉकडाउन का अनुपालन कराने में पुलिस की अहम भूमिका है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद की जा रही है। हालांकि विशेष परिस्थिति में अधिकारी छुट्टी दे सकेंगे।

1.02 लाख ने कराया टीकाकरण

बिहार में बुधवार को 1.02 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। आज किए गए टीकाकरण के क्रम में 42306 लोगों को टीके की पहली और 59846 लोगों को दूसरी डोज दी गई। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 45-59 उम्र के 22209 लोगों को वैक्सीन की पहली और 27233 लोगों को दूसरी डोज दी गई। इनके अलावा 60 से ज्यादा उम्र के 12948 को वैक्सीन की पहली और 30417 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। 1.02 लाख लोगों के टीकाकरण के साथ ही राज्य में कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या 76.60 लाख से ज्यादा हो गई है। अब तक 62.04  लाख लोगों ने टीके की एक और 14.56 लाख लोगों ने दोनों डोज ली है। 

कोरोना पिछले 24 घंटे की तस्वीर 

60 साल से ऊपर - 12948

45-60 साल - 22209

अबतक की तस्वीर

60 साल से ऊपर पहली डोज लेने वाले - 3155271

45-60 पहली डोज लेने वाले - 2244219

दोनों डोज ले चुके -7660571

chat bot
आपका साथी