Indian Railways: 28 जून से चलेगी गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गोपालगंज के रास्‍ते पहुंचेगी पटना

कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद अब रेलवे ने अपनी ट्रेनों को फिर से पटरी पर दौड़ाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून से किया जाएगा। वहीं आरा-रांची ट्रेन 27 से चलेगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:00 PM (IST)
Indian Railways: 28 जून से चलेगी गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गोपालगंज के रास्‍ते पहुंचेगी पटना
गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्‍पेशल ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी। प्रतीकात्‍मक फोटो

थावे(गोपालगंज), संंवाद सूत्र। पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान -थावे- कप्तानगंज रेल खंड पर चलने वाली गोरखपुर - पाटलिपुत्र विशेष दैनिक एक्सप्रेस (Gorakhpur-Patliputra Special)  ट्रेन का परिचालन 28 जून से होगा। कोविड 19 के चलते इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। इससे रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच अब कोरोना का कहर थमने के बाद एक बार फिर ट्रेनें रफ्तार पकड़ने लगी हैं। रेल प्रशासन के अनुसार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर और गाड़ी संख्या 05080 गोरखपुर -पाटलिपुत्र का परिचालन 28 जून से शुरू होगा। इस ट्रेन का सभी कोच अनारक्षित होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड 19 के मानकों का पालन करना होगा। मास्‍क, शारीरिक दूरी जैसे एहतियातों का पालन करना अनिवार्य है।

27 से चलेगी आरा-रांची एक्‍सपेस 

आरा-सासाराम रेलखंड पर 27 जून से आरा-रांची एक्सप्रेस (Ara-Ranchi Express) फिर चलने लगेगी। इस बाबत रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद भोजपुर से झारखंड आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक 26 जून को रांची से यह ट्रेन 08640 रांची-आरा एक्‍सप्रेस रात नौ बजे खुलेगी। वहां से बोकारो, गोमो, कोडरमा होकर गया, सासाराम होते हुए आरा 27 जून की सुबह लगभग आठ बजे आरा पहुंचेगी। फिर सुबह 10 बजे 086389 आरा-रांची एक्‍सप्रेस रांची के लिए खुलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

कोरोना की दूसरी लहर ने थाम दिया था रेलवे का पहिया 

कोरोना की दूसरी घातक लहर की वजह से रेलवे का पहिया थम गया था। बड़ी संख्‍या में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। जो ट्रेनें चल रही थीं उसमें भी काफी एहतियात बरते जा रहे थे। स्‍टेशन पर पहुंचने से लेकर ट्रेन में चढ़ने तक जांच, मास्‍क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखा जा रहा था। अब रेलवे एक बार फिर से ट्रेनों को चलाने लगा है।  

chat bot
आपका साथी