तेज आवाज के साथ 5-6 किमी तक घिसटती चली गई मालगाड़ी, पटना-हावड़ा मेन लाइन पर परिचालन बाधित

Goods train derail at Lakhisarai in Bihar पटना-हावड़ा मेनलाइन पर रविवार की शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। बताया जाता है कि तेज आवाज के साथ मालगाड़ी तीन किलोमीटर तक घसीटती चली गई।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:21 AM (IST)
तेज आवाज के साथ 5-6 किमी तक घिसटती चली गई मालगाड़ी, पटना-हावड़ा मेन लाइन पर परिचालन बाधित
तेज आवाज के साथ 5-6 किमी तक घिसटती चली गई मालगाड़ी, पटना-हावड़ा मेन लाइन पर परिचालन बाधित

पटना, जेएनएन। Goods train derail at Lakhisarai in Bihar: पटना-हावड़ा मेन लाइन पर रविवार की शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। बताया जाता है कि तेज आवाज के साथ मालगाड़ी पांच-छह किलोमीटर तक घसीटती चली गई। लखीसराय के निकट बिछवे गेट के निकट हादसा हुआ है। इसकी वजह से डाउन लाइन की ट्रैक बाधित हो गई है। इसका असर अपलाइन के परिचालन पर पड़ा है। जानकारी मिलते ही दानापुर से रिलीफ ट्रेन रवाना हो गई है। वहीं, हादसे के बाद से पाटलिपुत्रा एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी हुई है। मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। कितनी दूर तक पटरी को नुकसान पहुंचा है, इसे रेलवे की टेक्निकल टीम आकलन कर रही है। जांच के बाद ही इसके बारे में सही-सही पता चलेगा। 

जानकारी के अनुसार, किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बिछवे रेलवे क्राॅसिंग गेट के पास डाउन रेल पटरी पर एक मालगाड़ी बेपटरी गई। बताया जा रहा है कि किऊल से मालगाड़ी ट्रेन के निकलते ही इंजन से 17वें बोगी के चार चक्के बेपटरी हो गये। इसके बाद भी ट्रेन अपनी रफ्तार से जा रही थी। बिछवे क्रॉसिंग के पास लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद सूचना पर वंशीपुर स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। इस कारण लगभग पांच-छह किलोमीटर तक डाउन लाइन पर रेलवे स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल रात 10.30 बजे भी रेलवे की ओर से ट्रैक को ठीक करने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात ट्रैक पर परिचालन शुरू हो सकता है।   

chat bot
आपका साथी