पटना वालों के लिए अच्छी खबर, घर बैठे मंगाएं मनचाही सब्जियां; मंत्री ने रवाना की तरकारी एक्सप्रेस

घर बैठे आर्डर से मनचाही सब्जियां मंगा सकते हैं। इसके लिए तरकारीमार्ट डाट इन ऐप के माध्यम से आर्डर करना होगा। इसी तरह तरकारी एक्सप्रेस राजधानी पटना में डोर-टू-डोर सब्जी बिक्री करेगी। राजधानी में तरकारी एक्सप्रेस सब्जी की चलंत आउटलेट के रूप में कार्य करेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 08:17 PM (IST)
पटना वालों के लिए अच्छी खबर, घर बैठे मंगाएं मनचाही सब्जियां; मंत्री ने रवाना की तरकारी एक्सप्रेस
पटना में अब सब्जियों की होगी होम डिलेवरी। सांकेतिक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : राजधानी वासियों के लिए यह अच्छी खबर है। अब घर बैठे आर्डर से मनचाही सब्जियां मंगा सकते हैं। इसके लिए तरकारीमार्ट डाट इन ऐप के माध्यम से आर्डर करना होगा। इसी तरह तरकारी एक्सप्रेस राजधानी पटना में डोर-टू-डोर सब्जी बिक्री करेगी। सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह और सचिव वंदना प्रेयसी ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत मंगलवार को दस तरकारी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। राजधानी में तरकारी एक्सप्रेस सब्जी की चलंत आउटलेट के रूप में कार्य करेगी। 

किसानों के लिए आनलाइन पंजीकरण की सुविधा


मंत्री सुबाष सिंह ने कहा कि नई व्यवस्था से ताजी सब्जियां ग्राहकों के घरों में पहुंचेंगी। वहीं लांच किए गए तरकारी मंडी डाट इन, तरकारी किसान ऐप, तरकारी किसान पंजीकरण वेबसाइट से सब्जी उपादक किसान लाभ उठा सकते हैं। वसुधा केंद्र के माध्यम से किसानों के लिए आनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। 

- सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह एवं सचिव वंदना प्रेयसी ने 10 तरकारी एक्सप्रेस किया रवाना 24 घंटे के अंदर होगी डिलीवरी - आर्डर से सब्जियां मंगाने के लिए तरकारीमार्ट डाट इन पोर्टल भी लांच

आर्डर से 24 घंटे के अंदर घर पर होम डिलीवरी

सहकारिता सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि तरकारीमार्ट डाट इन के माध्यम से ई-कामर्स सब्जी वितरण की व्यवस्था की गई है जो ग्राहकों के लिए सुविधाजनक और बेहद लाभदायक होगा। ग्राहक द्वारा दिए गए आर्डर के अनुरुप सब्जियां अगले 24 घंटे के अंदर उनके घर पर होम डिलीवरी होगी। इसी तरह तरकारी किसान एप से किसान आनलाइन सदस्यता भी ले सकते हैं। साथ ही, किसान अपना भुगतान और सब्जी का आर्डर पर भी ऐप से देख सकते हैं। कार्यक्रम में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन के (वेजफेड) के प्रबंध निदेशक एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा, अध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुभाष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी