Bihar News: बड़ी खुशखबरी-पटना AIIMS में भी अगले सप्ताह होगा COVAXINE का ट्रायल

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना वायरस के लिए देश में बनी पहली देसी वैक्सीन कोवैक्सिन का अगले सप्ताह पटना एम्स में भी ट्रायल होगा।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:34 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:30 AM (IST)
Bihar News: बड़ी खुशखबरी-पटना AIIMS में भी अगले सप्ताह होगा COVAXINE  का ट्रायल
Bihar News: बड़ी खुशखबरी-पटना AIIMS में भी अगले सप्ताह होगा COVAXINE का ट्रायल

पटना, जेएनएन। औषधि महानिदेशक की अनुमति के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एम्स, (Patna AIIMS) में अगले सप्ताह से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ह्यूमन ट्रायल होगा। एम्स (Patna AIIMS)की ओर से कवायद आरंभ कर दी गई है। 

आइसीएमआर (ICMR) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की साझेदारी से तैयार इस वैक्सीन (Corona Vaccine) का जानवरों पर परीक्षण सफल रहा है। अब इसके मानव परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

पटना एम्स के निदेशक डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि शनिवार को संबंधित कंपनी व विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा होगी। इसके बाद ये वैक्सीन आएगी। दवा की डोज देने को पहले डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद ट्रायल आरंभ होगा।

भारत में तैयार की गई कोरोना वैक्सीन 15 अगस्त को लॉन्च की जा सकती है

इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने क्लीनिकल ट्रायल करने वाली संस्थाओं से कहा है कि 7 जुलाई से Corona Vaccine का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करना चाहिए, इसमें बिल्कुल देरी नहीं होनी चाहिए, ताकि नतीजे आने के बाद 15 अगस्त तक वैक्सीन लॉन्च की जा सके। हालांकि, अंतिम परिणाम सभी क्लीनिकल ट्रायल कामयाब होने पर ही निर्भर करेगा।

इस संबंध में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक और इसका क्लीनिकल ट्रायल करने वाली 12 संस्थाओं को चिट्ठी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये 12 संस्थाएं आंध्रप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में हैं। 

लीक लेटर में भी 15 अगस्त तक वैक्सीन तैयार करने की बात थी।

‘कोवैक्सीन’ को भारत बायोटेक ने तैयार किया है

देश में कोरोना की पहली वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। इसे आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे के साथ मिलकर बनाया गया है। जानवरों पर इसका ट्रायल कामयाब रहा है। इंसानों पर परीक्षण के लिए इसे हाल ही में मंजूरी मिली है। ये ट्रायल इसी महीने शुरू हो रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी