Gold-silver rate Today: चांदी हुई घड़ाम, भाव में 1000 रुपए प्रति किलो की तगड़ी गिरावट

आज चांदी का भाव 1000 रुपए प्रति किलो लुढ़ककर 69500 रुपए प्रति किलो पर आ गया। हालांकि सोना बिठूर का भाव 49000 रुपए और सोना 22 कैरेट का भाव 48850 रुपए प्रति दस ग्राम के पूर्व स्तर पर टिका रहा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:28 PM (IST)
Gold-silver rate Today: चांदी हुई घड़ाम, भाव में 1000 रुपए प्रति किलो की तगड़ी गिरावट
चांदी के भाव में जबरदस्‍त गिरावट , सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता। सराफा बाजार में बुधवार को मिलाजुला रुख़ देखने को मिला। चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो की तगड़ी गिरावट आई. हालांकि सोने का भाव पूर्वस्तर पर टिका रहा। सराफा बाजार में आज चांदी का भाव 1000 रुपए प्रति किलो लुढ़ककर 69,500 रुपए प्रति किलो पर आ गया। हालांकि सोना बिठूर का भाव 49,000 रुपए, और सोना 22 कैरेट का भाव 48,850 रुपए प्रति दस ग्राम के पूर्व स्तर पर टिका रहा।

होली बाद भाव में और आएगी तेजी

एक दिन पूर्व मंगलवार को चांदी के भाव में 1000 रुपए की बढ़त देखने को मिली थी। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में इस समय सामान्य कारोबार हो रहा है। सीमित दायरे में कारोबार होने से कीमतें ऊंचे स्तर पर ठहर नहीं पा रहीं हैं। लग्न की ग्राहकी आंशिक तौर पर बनी हुई है लेकिन अभी बाजार रफ्तार पकड़ता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि उम्मीद है कि होली के बाद वैवाहिक आभूषणों की मांग निकलनी शुरू हो जाएगा।  साथ ही सोना और चांदी के भाव में कुछ तेजी भी देखने को मिल सकती है। जानकारों का कहना है कि आभूषण खरीदने का इस समय बेहतर अवसर है। कुछ ग्राहक इसका लाभ भी उठा रहे हैं. सराफा व्यवसायी बिमल राय ने कहा कि वैश्विक बाजार में अभी भी  सोना और चांदी के भाव में मजबूती है। इसी वजह से कीमतें उम्मीद के अनुरूप नीचे नहीं आ पाईं है। कीमतों में कुछ गिरावट आती है तो बाजार में ग्राहकी बढ़ सकती है। इस समय अंगूठी, चेन, ईयररिंग जैसे हल्के आभूषणों की मांग अधिक निकल रही है।

chat bot
आपका साथी