Gold Price Today: एक हफ्ते में 2700 रुपये तक गिरी चांदी की कीमत, सोना भी 1600 रुपये नीचे आया

Gold Rate Today in Patna Market लगन यानी शादी-विवाह का मौसम शुरू होने से ठीक पहले चांदी और सोना दोनों की कीमत में तेज गिरावट आई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह शादियों के लिए गहने खरीदने का अच्‍छा मौका है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 01:44 PM (IST)
Gold Price Today: एक हफ्ते में 2700 रुपये तक गिरी चांदी की कीमत, सोना भी 1600 रुपये नीचे आया
यहां जानिए पटना के बाजार में सोना और चांदी की कीमतें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Gold Rate Today: शादियों का सीजन शुरू होने से ठीक पहले गहनों के बाजार में आम ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह गहने खरीदने के लिए बेहतर मौका है। बिहार की राजधानी पटना के सराफा बाजार (Bullion Market) में साप्ताहिक कारोबार के अंतिम दिन शनिवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। चांदी (Silver Price today) के भाव में 300 रुपये प्रति किलो की मजबूती आई। दूसरी तरफ सोना का भाव (Gold Price Today) पूर्व स्तर पर टिका रहा। हालांकि इस पूरे हफ्ते की समीक्षा करें तो दोनों धातुओं की कीमत काफी गिरी है।

दो दिन की गिरावट के बाद चांदी में दिखी तेजी

चांदी का भाव 300 रुपये प्रति किलो बढ़कर 66,800 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले दो दिन में चांदी के भाव में कुल 2600 रुपये की तगड़ी गिरावट आई थी। सोना बिठूर का भाव आज 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि सोना 22 कैरेट का भाव 46,750 रुपये बोला गया। इसमें कोई घटबढ़ नहीं आई। एक दिन पूर्व शुक्रवार को भी सोना का यही भाव था।

बिकवाली के कारण सोना और चांदी में बना है दबाव

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बिकवाली होने के कारण सोना और चांदी के भाव में दबाव बना हुआ है। घरेलू खरीदी भी सीमित दायरे में निकल रही है। इसलिए बाजार दबा हुआ है। कीमतों में 15 मार्च तक सीमित दायरे में ही घट-बढ़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इसके बाद भाव में तेजी आने के भी आसार है।

चांदी के भाव में इस सप्‍ताह 2700 रुपये तक की राहत

साप्ताहिक कारोबार के पहले दिन सोमवार को चांदी का भाव 69,500 रुपये प्रति किलो पर था, जबकि सोना 22 कैरेट का भाव 48,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। इस तरह से चांदी के भाव में इस सप्ताह 2700 रुपये प्रति किलो की राहत मिली है। इसी तरह से सोना के भाव में भी 1600 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी