Gold Price Today: चांदी की कीमत में 1500 रुपये की बड़ी उछाल, सोना भी हुआ महंगा

Gold Price Today लगन की खरीदारी के बीच सराफा बाजार को मिली उड़ान चांदी का भाव 1500 रुपये प्रति किलो बढ़कर 63500 रुपये पर पहुंचा सोना भी 250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 50750 रुपये पर पहुंचा ज‍ानिए आगे क्‍या हैं आसार

By Shubh NpathakEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:32 PM (IST)
Gold Price Today: चांदी की कीमत में 1500 रुपये की बड़ी उछाल, सोना भी हुआ महंगा
सोना और चांदी दोनों धातुओं की कीमत में उछाल। जागरण

पटना, जेएनएन। सराफा बाजार (Bullion Market) में एक बार फिर तेजी दिखाई देने लगी है। चांदी (Silver) का भाव बुधवार को 1500 रुपये प्रति किलो बढ़कर 63,500 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह से सोना (Gold) का भाव भी 250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 50,750 रुपये पर खुला। सोना और चांदी की कीमतों में उछाल से खास तौर से लग्न के ग्राहकों को परेशानी होगी।

कल भी चांदी के भाव में दिखी थी तेजी

चांदी का भाव एक दिन पूर्व भी 1200 रुपये उछल गया था। इसके भाव में आज भी 1500 रुपये प्रति किलो की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इस तरह से महज दो दिन में चांदी का भाव 2700 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है। सोना का भाव भी आज 250 रुपये मजबूत होकर 50,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एक दिन पूर्व इसका भाव स्थिर था।

कम मुहूर्त में ही ज्‍यादा शादियां होने का फायदा

सराफा कारोबारियों का कहना है कि दिसंबर में लग्न का मुहूर्त तो कम है लेकिन शादियों की संख्या अधिक है। इसलिए लग्न के लिए वैवाहिक आभूषणों की मांग बनी हुई है। बाजार में रौनक है। खरीदारी चलने से घरेलू मांग तो निकल ही रही है। बाजार के जानकार बिमल राय ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लिवाली चलने से सोना और चांदी के भाव में मजबूती आई है।

छठ के बाद से सोने में आ चुकी है 2200 तक की गिरावट

छठ महापर्व के बाद चांदी के भाव में 4700 रुपये की गिरावट आई थी। सोना भी 2200 रुपये सस्ता हुआ था। इसके बाद बीते दो दिनों से तेजी का दौर चल रहा है। सोना और चांदी के भाव में गिरावट के कारण निचले स्तर पर निवेश बढऩे से वैश्विक स्तर पर भी सोना और चांदी का भाव मजबूत हुआ है। लग्न की मांग चलने से स्थानीय स्तर पर भी बाजार मजबूत दिखाई दे रहा है। इस वजह से कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है।

chat bot
आपका साथी