Gold & Silver Rates Today: बिहार के सराफा बाजार में तेज गिरावट, चांदी 900 तो सोना 300 रुपये फिसला

Gold Silver Rates Today बिहार के सराफा बाजार में गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई है। चांदी 900 रुपये प्रति किलो घटकर 68.200 रुपये हो गया है। सोना बिठूर व सोना 22 कैरेट का भाव भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:48 PM (IST)
Gold & Silver Rates Today: बिहार के सराफा बाजार में तेज गिरावट, चांदी 900 तो सोना 300 रुपये फिसला
बिहार के सराफा बाजार में तेज गिरावट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। Gold & Silver Rates Today बिहार के सराफा बाजार (Bullion Market) में गुरुवार को तीव्र गिरावट दर्ज की गई। चांदी (Silver) का भाव 900 रुपये प्रति किलो लुढ़क गया। इसी तरह से सोना (d) का भाव भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आ गया। घरेलू बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने के कारण सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

चांदी 68, 200 रुपये किलाे, सोना बिठूर 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी का भाव 900 रुपये प्रति किलो घटकर अब 68.200 रुपये पर आ गया है। इसी तरह से सोना बिठूर का भाव 300 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 47,400 रुपये और सोना 22 कैरेट का भाव भी 300 रुपये गिरकर 47,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

वैश्विक बाजार निवेश व मुनाफावूसली के अनुरूप बाजार में घटबढ़

विक्रेताओं का कहना है कि वैश्विक बाजार निवेश के साथ ही मुनाफावूसली भी चल रही है। उसी के अनुरूप बाजार में घटबढ़ देखने को मिल रहा है। सोना और चांदी के भाव में तीव्र तेजी तो आ रही है, लेकिन बाजार में घरेलू मांग कमजोर रहने से भाव फिर नीचे आ जा रहा है। इस साल जनवरी के बाद लग्न का शुभ मुहूर्त नहीं रहने से बाजार फीका चल रहा है। लग्न अप्रैल माह से शुरू होगा। इससे एक माह पूर्व आंशिक रूप से वैवाहिक आभूषणों की मांग निकलने लगेगी।

होली तक खरीदारी रहेगी धीमी, अप्रैल से रफ्तार पकड़ेगा बाजार

मार्च के अंतिम सप्ताह में होली है, इसलिए वैवाहिक आभूषणों की खरीदारी धीमी रह सकती है। अप्रैल माह के आरंभ से ही बाजार रफ्तार पकड़ेगा। इसके बाद लगातार लग्न का सीजन चलेगा। सराफा व्यवसायी विकास कुमार ने कहा कि इस अवधि में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी की संभवना भी रहेगी। यही वजह से इस समय सोना के भाव में गिरावट का लाभ लेने के लिए ग्राहक आगे आ रहे हैं। लाइटवेट आभूषणों की मांग अच्छी निकल रही है। जबकि, हैवीवेट के आभूषणों की भी बिक्री कुछ बढ़ी है। हालांकि, सबकुछ के बावजूद ग्राहकी अभी भी सीमित दायरे मे ही निकल रही है।

chat bot
आपका साथी