Gold and Silver Rate Today: चांदी के भाव में 1600 रुपये की जोरदार गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता

सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव 1600 रुपये प्रति किलो लुढ़क गया। इसी तरह से सोना का भाव भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:10 PM (IST)
Gold and Silver Rate Today: चांदी के भाव में 1600 रुपये की जोरदार गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता
सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव 1600 रुपये प्रति किलो लुढ़क गया। इसी तरह से सोना का भाव भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया। वैश्विक बाजार में बिकवाली का दबाव बनने और घरेलू बाजार में मांग कम निकलने की वजह से सराफा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। 

चांदी 66,400 रुपये प्रति किलो

चांदी का भाव 1600 रुपये प्रति किलो गिरकर 66,400 रुपये पर आ गया है। एक दिन पूर्व गुरुवार को भी चांदी के भाव में 1100 रुपये प्रति किलो की तीव्र गिरावट दर्ज की गई थी। इस तरह से महज दो दिनों में चांदी का भाव 2700 रुपये प्रति किलो नीचे आ गया है। इसी तरह से सोना बिठूर का भाव 400 रुपये प्रति दस ग्राम लुढ़ककर 46,700 रुपये और सोना 22 कैरेट का भाव भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम नरमी के साथ 46750 रुपये पर आ गया है। एक दिन पूर्व भी सोना के भाव में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत मिली थी। इस तरह से सोना का भाव भी दो दिनों के अंदर 800 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया है। 

शुभ मुहूर्त नहीं रहने से घरेलू मांग कमजोर

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में मुनाफावसूली का दौर चल रहा है। इसके साथ ही फिलहाल लग्न का शुभ मुहूर्त नहीं रहने से घरेलू मांग भी कमजोर है। आंशिक रूप से वैवाहिक आभूषणों की मांग ही अभी निकल रही है। ग्राहक भी कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे। अब बाजार में सोना और चांदी के भाव में उम्मीद के अनुरूप गिरावट आ चुकी है। उम्मीद की जा सकती है इस गिरावट के बाद ग्राहकी को बल मिलेगा। अप्रैल माह से लग्न शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी थोक विक्रेता एक माह पूर्व से शुरू कर देते हैं। होली के आसपास बाजार में वैवाहिक आभूषणों की मांग में तेजी आ सकती है। 

chat bot
आपका साथी