Gold Rate in Patna: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, त्‍योहारों की तैयारी में जुटे आभूषण व्‍यवसायी

Gold Rate Today सराफा बाजार में इस समय घरेलू मांग कमजोर बनी हुई है। तीज की खरीदारी पूरी होने के बाद से ही बाजार में सुस्ती छाई हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है था कि तीज के बाद सराफा बाजार में गिरावट आएगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 01:08 PM (IST)
Gold Rate in Patna: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, त्‍योहारों की तैयारी में जुटे आभूषण व्‍यवसायी
पटना में घटी सोना और चांदी की कीमत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Gold Rate Today: पटना के स्थानीय सराफा बाजार में साप्ताहिक कारोबार के अंतिम दिन शनिवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव में 800 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई। सोना का भाव भी 150 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया। बाजार में फिलहाल घरेलू मांग कमजोर चल रही है। चांदी का भाव आज 800 रुपये प्रति किलो लुढ़ककर 64,800 रुपये पर आ गया। एक दिन पूर्व चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलो की तेजी आई थी। सोना बिठूर का भाव 150 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48,800 रुपये पर आ गया। इसी तरह से सोना 22 कैरेट का भाव भी 150 रुपये प्रति दस ग्राम लुढ़ककर 48,650 रुपये पर आ गया।

सराफा बाजार में फिलहाल कमजोर बनी हुई है मांग

सराफा बाजार में इस समय घरेलू मांग कमजोर बनी हुई है। तीज की खरीदारी पूरी होने के बाद से ही बाजार में सुस्ती छाई हुई है। आभूषण विक्रेता अब जीतिया की तैयारी कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है था कि तीज के बाद सराफा बाजार में गिरावट आएगी। यह अनुमान अब सच होता दिखाई दे रहा है।

बाजार में नरमी जारी रहने की उम्‍मीद

तीज के बाद घट-बढ़ के बीच सराफा बाजार कमजोर होता दिखाई दे रहा है। आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि 20 सितंबर तक उतार- चढ़ाव के बीच बाजार में नरमी दिखाई दे सकती है। हालांकि इसके बाद जीतिया राकेटों की छिटपुट तौर पर बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कीमतों में भी मजबूती दिखाई दे सकती है।

अक्‍टूबर से बदल सकती है सूरत

सराफा बाजार की सूरत अगले माह से बदल सकती है। नवंबर महीने में लगन शुरू होने वाला है। इसके पहले धनतेरस का त्‍योहार भी है। इसको लेकर अक्‍टूबर से बाजार की सूरत बदल सकती है। डिमांड बढ़ने के बाद कीमतें बढ़ने की संभावना अधिक रहेगी। यूं तो सोना- चांदी की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है। इसमें अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की भी बड़ी भूमिका रहती है।

chat bot
आपका साथी