सोना और चांदी की कीमत लगन के बीच लगातार दूसरे दिन बढ़ी, जानें आज सराफा बाजार का हाल

Gold Price Today शादी के मौसम के बीच पटना के सराफा बाजार में तेजी का सिलसिला जारी चांदी में 300 रुपये की तेजी सोना की कीमत भी लगातार दूसरी बार बढ़ी यहां जानें पटना के बाजार में सोना और चांदी की आज की कीमत

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 01:42 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 01:42 PM (IST)
सोना और चांदी की कीमत लगन के बीच लगातार दूसरे दिन बढ़ी, जानें आज सराफा बाजार का हाल
चांदी और सोना की कीमत तेजी से बढ़ रही। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Gold Rate Today: बिहार की राजधानी पटना के सराफा बाजार में शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। चांदी का भाव 300 रुपये प्रति किलो मजबूत हो गया। साथ ही सोना के भाव में भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। वैवाहिक आभूषणों की मांग बढ़ने के साथ ही सोना और चांदी की कीमतों में इस सप्ताह बढ़त दर्ज की गई है। चांदी का भाव 300 रुपये प्रति किलो बढ़कर 68,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। एक दिन पूर्व गुरुवार को भी चांदी के भाव में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई थी।

एक दिन पहले भी बढ़ा था सोना का भाव

इसी तरह से सोना बिठूर का भाव भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़त के साथ 49,900 रुपये, तथा सोना 22 कैरेट का भाव भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ 48,850 रुपये हो गया है। एक दिन पूर्व भी सोना का भाव 200 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा था। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को चांदी का भाव 66,500 रुपये प्रति किलो था। अब यह 68,900 रुपये पर है। इस तरह से इस सप्ताह अब तक चांदी का भाव 2400 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है। सोमवार को सोना 22 कैरेट का भाव 47,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। अब यह 48,850 रुपये पर है। इस तरह से इस सप्ताह अब तक 1700 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ चुका है।

आगे कीमतें और बढ़ने की संभावना

सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोना और चांदी की कीमतों में आगे भी वृद्धि का संभावना है। इस साल शादियों की संख्या सामान्य से अधिक है क्योंकि कोरोना के कारण पिछले साल अधिकांश शादियां टल गईं थीं। साथ ही पिछले साल नवंबर के लग्न में भी शुभ मुहूर्त बहुत कम थे। इसलिए इस साल शादियों की संख्या अधिक है और वैवाहिक आभूषणों की मांग भी अधिक रहने की उम्मीद है। घरेलू स्तर पर मांग बढऩे से सोना और चांदी की कीमतों को भी बल मिलेगा।

chat bot
आपका साथी