भगवान भरोसे है बिहार, सुशांत मामला हो या बाढ़, हर जगह चल रही लीपा-पोतीः तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार हर मामले में विफल होती दिखाई पड़ रही है। राज्य में सब भगवान भरोसे चल रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:33 PM (IST)
भगवान भरोसे है बिहार, सुशांत मामला हो या बाढ़, हर जगह चल रही लीपा-पोतीः तेजस्वी यादव
भगवान भरोसे है बिहार, सुशांत मामला हो या बाढ़, हर जगह चल रही लीपा-पोतीः तेजस्वी यादव

पटना, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत मामले में पटना के राजीव नगर थाने में पिता केके सिंह द्वारा एफआइआर दर्ज करवाए जाने बाद बिहार पुलिस मुंबई पहुंची है। सुशांत के पिता ने रिया और उनके स्वजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसके बाद मामला पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार में सब भगवान भरोसे है।

सरकार की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं

सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार हर मामले में विफल होती दिखाई पड़ रही है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच करानी हो, फिल्म सिटी की बात हो या बाढ़ को लेकर सरकार की तैयारी हो, सरकार की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हमने कई बार कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर राजगीर में बनने जा रही फिल्म सिटी का नामकरण किया जाए, मगर सरकार नहीं सुन रही। नीतीश कुमार सुशांत के परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाह रहे। बिहार में डबल इंजन सरकार चल रही है और सब भगवान भरोसे है। क्या कहां हो रहा, किसी को कुछ नहीं पता।

कोरोना को ले स्वास्थ्य मंत्री पर भी किया तेजस्वी ने प्रहार

विधानसभा सत्र के दौरान राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बीच नोकझोंक हुई। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में विधायकों को भी नहीं पता कि आपदा मंत्री कौन है। तेजस्वी ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय जी को धन्यवाद की वे चार महीने बाद ही सही एनएमसीएच तो गए। इस पर मंगल पांडये ने तेजस्वी को जवाब देते हुए बोला कि आप भी पीपीई किट पहनकर मरीजों की सुध एकबार ले आते तो ज्यादा बेहतर रहता।

chat bot
आपका साथी