बेटियों का रिजल्ट रहा 10 फीसद बेहतर

सीबीएसई 12वीं में राज्य की छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
बेटियों का रिजल्ट रहा 10 फीसद बेहतर
बेटियों का रिजल्ट रहा 10 फीसद बेहतर

पटना। सीबीएसई 12वीं में राज्य की छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है। आ‌र्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय में छात्राओं ने छात्रों को मात दी है। राज्य का ओवरऑल रिजल्ट 68.06 फीसद है। छात्राओं में सफलता का फीसद 74.74 तथा छात्रों का 64.76 है। छात्रों की तुलना में 10 फीसद से अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि परीक्षा छोड़ने में छात्र आगे रहे हैं। राज्य से 46 हजार 723 छात्र तथा 22 हजार 761 छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इनमें से 1201 छात्र व 252 छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुईं। राष्ट्रीय स्तर पर 92.41 फीसद छात्र तथा 95.81 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। राज्य की छात्राओं का रिजल्ट सिर्फ अरुणाचल प्रदेश की छात्राओं से बेहतर रहा है, जबकि राज्य के छात्र अंतिम पायदान पर हैं। पड़ोसी राज्य झारखंड में 85.09 फीसद छात्र तथा 89.92 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। झारखंड का ओवरऑल रिजल्ट 87 फीसद है। बिहार से 19 फीसद बेहतर रहा है झारखंड का रिजल्ट।

-ओरवलॉल रिजल्ट में 38वें स्थान पर बिहार

सीबीएसई ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तीर्णता का आंकड़ा इस साल जारी किया है। इसमें बिहार का नंबर सबसे अंत में आता है। अरुणालचल प्रदेश (68.25 फीसद) को छोड़ दें तो किसी भी राज्य का रिजल्ट 80 फीसद से कम नहीं है। असम का 93.41, आंध्रप्रदेश का 92.03, छत्तीसगढ़ का 87.75, दिल्ली का 94.42, गोवा का 95.06, गुजरात का 90.76, हरियाणा का 92.36, हिमाचल प्रदेश का 94.24, जम्मू व कश्मीर का 96.16, कनार्टक का 97.05, केरल का 97.67, लद्दाख का 93.80, लक्ष्यद्वीप का 100, मेघालय का 93.76, मणिपुर का 83.38, मध्यप्रदेश का 90.95, महाराष्ट्र का 90.39, मिजोरम का 94.53, नगालैंड का 91.98, ओडिसा का 92.39, पंजाब का 91.53, राजस्थान का 86.77, सिक्किम का 89.12, त्रिपुरा का 90.76, तेलंगाना का 94.36, तमिलनाडु का 97.31, उत्तराखंड का 86.09, उत्तरप्रदेश का 83.08 तथा पश्चिम बंगाल का 93.90 फीसद रिजल्ट है। -कंपार्टमेंटल में पटना जोन का रिजल्ट सबसे बेहतर

सीबीएसई की कंपार्टमेंटल परीक्षा में इस बार 87 हजार 651 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें सिर्फ 7.35 फीसद को ही सफलता मिली है। इसमें सबसे अधिक पटना जोन के 14 हजार 152 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 13.65 फीसद को सफलता मिली है। पिछले साल पटना जोन से कंपार्टमेंटल परीक्षा में 15 हजार 109 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 15 फीसद को सफलता मिली थी। इसमें अजमेर जोन के 8.25, भुवनेश्वर के 5.76, गुवाहाटी के 8.63, चेन्नई के 2.95, प्रयागराज के 11.77, त्रिवेंद्रम के 1.89, नोयडा के 10.15 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

chat bot
आपका साथी