घर के मलबे में दबकर बच्ची की मौत, चार अन्य जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत अंतर्गत बाजितपुर गांव में गुरुवार की दोपहर बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:30 PM (IST)
घर के मलबे में दबकर बच्ची की मौत, चार अन्य जख्मी
घर के मलबे में दबकर बच्ची की मौत, चार अन्य जख्मी

मनेर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत अंतर्गत बाजितपुर गांव में गुरुवार की दोपहर बारिश के कारण एक कच्चा घर गिर गया। मलबे में गृहस्वामी नवलेश, उसकी पत्नी नीतू कुमारी के अलावे उसकी दो पुत्रियां आठ वर्षीया नंदनी, चार वर्षीया राधिका व नौ वर्षीय लवकुश दब गए। दम घुटने से नंदनी की जान चली गई। वहीं चार अन्य परिवार के सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मासूम की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि जब घटना हुई तब नवलेश का पूरा परिवार घर में ही था। अचानक घर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों की तत्परता से ही अन्य सभी की जान बचाई जा सकी। -------------------

मनेर की घटना

- लगातार हो रही बारिश के कारण दोपहर में अचानक भरभरा कर गिर गया कच्चा घर

- घायल नवलेश, उसकी पत्नी नीतू के अलावे एक पुत्र व पुत्री का चल रहा इलाज

----------------- रामबाद मध्य विद्यालय का भी गिरा भवन

मनेर: थाना क्षेत्र के रामबाद मध्य विद्यालय का भवन भी तेज बारिश के बीच गुरुवार की तड़के तीन बजे धराशाई हो गया। हालाकि कोरोना काल के कारण स्कूल बंद है। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। भवन का निर्माण 1995 में तत्कालीन सांसद रामप्रसाद कुशवाहा के मद से कराया गया था। निर्माण के बाद से कभी मरम्मत नहीं कराई गई थी। प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि भवन में तीन कक्षाएं संचालित होती थी। कार्यालय भी इसी भवन में था।

chat bot
आपका साथी