Gaya Weather Forecast: गया में गर्म हवाओं से बढ़ी परेशानी, दो-तीन दिनों में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

Gaya Weather Forecast गया में मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। गर्म हवाओं के कारण लोग परेशान हैं। अगले दो से तीन तीन दिनों के अंदर परा 42 डिग्री तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:33 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:33 AM (IST)
Gaya Weather Forecast: गया में गर्म हवाओं से बढ़ी परेशानी, दो-तीन दिनों में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
गया में गर्म हवाओं से बढ़ी परेशानी। फाइल तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। Gaya Weather Forecast बिहार के गया (Gaya) जिले में गर्मी लगतार बढ़ रही है। आने वाले दिन काफी गर्म रहेंगे, ऐसी आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल से जिले का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। गर्म पछुआ हवा (Westerly Wind)  के साथ लू (Loo or Heat Wave) भी चल सकती है।

तापमान में लगतार वृद्धि होने का अनुमान

रविवार को गया जिले का तापमान 38 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से. रहा। आगे तापमान में लगतार वृद्धि होने का अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में गर्म हवा जनजीवन को प्रभावित करेगी। 11 से 12 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली गर्म हवा के साथ लू चलेगी। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डॉ. जाकिर हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री. से. तक पहुंच सकता है।

मौसम का पूर्वानुमान, एक नजर

(अधिकतम तापमान)

19 अप्रैल- 38 डिग्री से.

20 अप्रैल- 39 डिग्री से.

21 अप्रैल- 42.0 डिग्री से.

22 अप्रैल- 42.0 डिग्री से.

23 अप्रैल- 41.0 डिग्री से.

chat bot
आपका साथी