Gaya Crime News: दुकानदार ने शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा तो भड़के ग्राहक, मारपीट में कई घायल

Gaya Crime News गया में एक दुकानदार ने ग्राहकों को शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा तो बवाल हो गया। इसके बाद मारपीट में कई घायल हो गए। यहां तक कि बाजार भी बंद हो गया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 02:17 PM (IST)
Gaya Crime News: दुकानदार ने शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा तो भड़के ग्राहक, मारपीट में कई घायल
Gaya Crime News: दुकानदार ने शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा तो भड़के ग्राहक, मारपीट में कई घायल

गया, जेएनएन। कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) के दौर में शारीरिक दूरी (Physical Distance) का पालन जरूरी है। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र आश्रम में राशन और जलेबी की दुकान पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कहने पर ग्राहक भड़क गए। फिर, दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला कहासुनी से मारपीट तक जा पहुंचा। घटना में कुछ लोगों को चोटें लगीं हैं। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहल्ले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की भी कोशिश की गई। हंगामा व मारपीट के कारण राजेंद्र आश्रम की दुकानें बंद हो गईं। दोनों पक्ष की तरफ से लोग सड़क पर उतर गए। समय रहते सिविल लाइन थाना और पैंथर मोबाइल की पुलिस पहुंच गई, अन्‍यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

दो पक्षे भिड़े, देखते-देखते बंद हो गईं दुकानें

नगर आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राशन की दुकान पर दुकानदार ने ग्राहक से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए को कहा। इसी बात को लेकर दो पक्ष उलझ गए। देखते देखते मोहल्ले की सभी दुकानें बंद हो गईं।

पुलिस बोली: स्थिति अब नियंत्रण में

पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों को अलग किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है।

chat bot
आपका साथी