गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, रविवार से आएगी कमी

शुक्रवार को गंगा और सोन के जलस्तर में वृद्धि जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 01:31 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 01:31 AM (IST)
गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, रविवार से आएगी कमी
गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, रविवार से आएगी कमी

पटना : शुक्रवार को गंगा और सोन के जलस्तर में वृद्धि जारी रही। सिर्फ सोन में दानापुर के समीप देवनानाला में जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है। गांधी घाट पर गंगा 137 सेंटीमीटर, दीघा घाट पर 117 सेंटीमीटर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जबकि सोन नदी मनेर में खतरे के निशान से 120 सेंटीमीटर, देवनानाला में 97 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

केंद्रीय जल आयोग ने दावा किया है कि 36 घंटे के बाद जलस्तर में कमी आने लगेगी। प्रयागराज में जलस्तर में कमी आई है। इसका असर रविवार तक पटना पर पड़ेगा। जल संसाधान विभाग के अभियंता अलर्ट मुद्रा में हैं। जलस्तर पर नजदीक से निगरानी की जा रही है।

बाढ़ की चपेट में आने वाले लोगों के बीच राहत पहुंचाने के अभियान में तेजी आ गयी है। 216 नाव को लगाया गया है। 18 स्थानें पर सामुदायिक रसोईघर व राहत केंद्र खोला गया है। राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ड्राई फूड पैकेट तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब तक 23637 लोग भोजन कर चुके हैं। ----------------- घाट खतरे का निशान जलस्तर (13 अगस्त, मीटर में) जलस्तर (12 अगस्त) --------------------------- गंगा दीघा 50.45 51.62 51.55 गांधी घाट 48.60 50.23 50.12 हाथीदह 41.46 43.22 43.13 सोन कोइलवर 55.52 53.55 53.37 मनेर 52.00 53.20 53.11 देवनानाला 51.20 52.03 51.90 ----राहत पहुंचाने की हुई व्यवस्था---- - परिचालित नाव की संख्या : 216 मनेर में 50, दानापुर में 61, पटना सदर मे 32, बख्तियारपुर में 43, बाढ़ में 2, मोकामा में 19, अथमलगोला में 9 नाव का परिचालन हो रहा है। - कुल सामुदायिक रसोईघर व राहत केंद्र : 18 अथमलगोला में चार, मोकामा में चार, बाढ़ एक, बख्तियारपुर एक, पटना सदर में चार तथा दानापुर में चार संचालित है। - कुल ड्राई फूड पैकेट का वितरण : 3675 श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 1250 पैकेट ड्राइ फूड तैयार किया गया। 250 पैकेट पुनपुन तथा 600 पैकेट पटना सदर अंचल में वितरित किया गया। - पॉलिथीन शीट्स का वितरण : 3682 - पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज किए गए पशुओं की संख्या : 122 - कोविड-19 एंटीजन टेस्ट : 359 व्यक्त - वैक्सीनेशन लिया : 380 व्यक्ति

chat bot
आपका साथी