दूधिया रोशनी से जगमगाया गंगा पथ

पटना सिटी में नवनिर्मित गंगा पथ बुधवार की रात दूधिया रोशनी से जगमगा उठा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:38 PM (IST)
दूधिया रोशनी से जगमगाया गंगा पथ
दूधिया रोशनी से जगमगाया गंगा पथ

पटना सिटी। पटना सिटी में नवनिर्मित गंगा पथ बुधवार की रात दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। भद्रघाट से लेकर किला घाट तक लगभग चार किलोमीटर लंबी इस सड़क के रोशन होते ही मुम्बई के जुहू बीच की तरह महिला-पुरुष, युवा और बच्चे पहुंचे। देर रात लोगों ने सड़क के फुटपाथ पर खड़े होकर गंगा के विहंगम ²श्य को कैमरों में कैद किया। युवाओं ने सेल्फी भी ली। रात में वाहनों का परिचालन भी बढ़ गया।

स्थानीय निवासीअमित कानोडिया, संजीव यादव, डॉ. त्रिलोकी गोलवारा, सन्नी यादव, खालिद कमाल, विनय केसरी, संगीता चौरसिया समेत अन्य ने बताया कि अशोक राजपथ के इस वैकल्पिक सड़क से अब लोग रात में भी बेहिचक आवाजाही कर सकते हैं। स्ट्रीट लाइट लगा रहे कर्मियों ने बताया कि सड़क के उतरी किनारों पर लाइट लगाने का काम जारी है। --------------

- रोशन होते ही जुहू सी लगी जमघट, रात में वाहनों का परिचालन बढ़ा

---------------

chat bot
आपका साथी