आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन पर दो पार्ट में बटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां जोर की आवाज और धुंआ उठने के साथ ही मालगाड़ी दो हिस्‍सों में बट गई। कुछ देर तक अफरातफरी मची रही।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:18 PM (IST)
आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन पर दो पार्ट में बटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
दो पार्ट में बटी माल गाड़ी। जागरण फोटो।

 बिहिया, जागरण न्‍यूज नेटवर्क। दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते तब बच गया, जब अपलाइन से गुजर रही एक माल गाड़ी दो पार्ट में बंट गई। इस दौरान जोर की आवाज और धुंआ उठने से आसपास अफरातफरी मच गई। बनाही स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की सूचना पर चालक ने  माल गाड़ी को रोक दी। घटना बैगन ज्वाइंट क्लिप टूटने के कारण घटी। गनीमत रहा कि स्टेशन से गुजरने के दौरान माल गाड़ी की गति तेज नही थी, अन्यथा भयंकर हादसा हो सकता था।

50 डब्बा पीछे छूटा

घटना के कारण लगभग दो घंटे तक अप ट्रैक ब्लॉक रहा। इस दौरान 03391 अप क्लोन श्रमजीवी एक्सप्रेस (श्रमजीवी के समानांतर इसी नाम से चल रही क्लोन श्रमजीवी) बिहिया स्टेशन पर रुकी रही। जानकारी के अनुसार रविवार को 10 बजकर 5 मिनट पर बनाही स्टेशन से अप लाइन पर माल गाड़ी गुजर रही थी। ट्रेन का इंजन जैसे ही प्लेटफार्म पार करने लगा कि अचानक इंजन से आठ डब्बा छोड़ कर बैगन ज्वाइंट क्लिप टूट गया। इस दौरान तेज आवाज और धुंए के साथ ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी। आठ डब्बा इंजन के साथ आगे बढ़ता देख बनाही स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने तुरन्त इसकी सूचना ट्रेन चालक को दी, जिसके बाद ट्रेन रुकी। माल गाड़ी का आठ डिब्बा इंजन के साथ और गार्ड का डब्बा सहित 50 डब्बा पीछे छूट गया था। तत्काल गड़बड़ी ठीक होने की संभावना न देख ट्रैक तत्काल खाली कराने को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों के निर्देश पर इंजन के साथ आठ डब्बों को रघुनाथपुर स्टेशन भेजा गया तथा गार्ड सहित बाकि 50 डब्बों को दूसरा इंजन जोड़ कर बिहिया भेजा गया। घटना के बाद रेल गेट जाम हो जाने के कारण बगही शाहपुर सड़क पर आवागमन ठप रहा। इस दौरान कई लोग ट्रैक पर बाइक पार कराते रहे।

chat bot
आपका साथी